ETV Bharat / state

jabalpur High Court ने सुनाया फैसला, MP पुलिस में महिलाओं को मिलेगा 33% आरक्षण

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:34 PM IST

मध्यप्रदेश (madhya pradesh) पुलिस भर्ती (police recruitment ) में अब महिलाओं (women ) को 33 फीसदी आरक्षण (reservation) मिलेगा. पिछले दिनों हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को आरक्षण नहीं दिए जाने के बाद 60 अभ्यर्थी महिलाओं ने इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद पुलिस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था. जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अब पुलिस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ 33 फीसदी महिलाओं को रिजर्वेशन दिया जाएगा.

mp Police Recruitment
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती

जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवीरों के लिए राहत भरी खबर है. हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए एमपी पुलिस भर्ती में 33% महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट ने साफ तौर पर जाहिर कर दिया है कि, MP पुलिस भर्ती 2022 में 33% महिला आरक्षण का प्रावधान किया जाए जब तक महिला आरक्षण के प्रावधान का पालन नहीं हो जाता तब तक किसी भी उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र ना दिया जाए.

33% महिला आरक्षण का प्रावधान: MP गृह विभाग ने सन 2022 में प्रदेश पुलिस के लिए कुल 6 हजार पदों पर भर्ती निकाली थी. लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी. इस भर्ती परीक्षा में पुलिस मुख्यालय द्वारा 33% महिला आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया. जिसके खिलाफ 60 महिला उम्मीदवारों ने हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर दी थी, कि भर्ती में महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया. इसी मामले पर सोमवार को हाई कोर्ट ने सुनवाई की थी.

MPPSC Exam: हाईकोर्ट ने स्थगित की स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा,MPPSC को भेजा नोटिस

आरक्षण मिले तब ही जारी हो जॉइनिंग लेटर: याचिकाकर्ताओं की तरफ से एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान ने पक्ष रखा गया था. कोर्ट ने निर्देश दिए है कि, 33 फीसदी महिलाओं को भर्ती में आरक्षण मिले तब ही जॉइनिंग लेटर जारी किया जाए. आपको ये भी बता दें कि, इस भर्ती प्रक्रिया की तमाम प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं. अब सिर्फ जॉइनिंग लेटर ही आना रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.