ETV Bharat / state

Jabalpur Firing Murder: चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, BJP नेता की मौत, 10 लोग घायल

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:06 AM IST

जबलपुर शहर से सटे लोहारी गांव में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में बीजेपी नेता की मौत हो गई. गोलीबारी में 8 से 10 लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद गांव में भारी रोष व्याप्त है. मौके पर भारी फोर्स तैनात किया गया है. मामला चुनावी रंजिश का है.

Jabalpur Fierce firing election enmity
चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग BJP नेता सरपंच की मौत

चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग BJP नेता सरपंच की मौत

जबलपुर। शहर के मझौली थाना इलाके के राधा लोहारी गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते खून से रंगपंचमी मनाई गई. दोनों पक्षों की तरफ से चली गोलियों में 8 से 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हिंसक वारदात में सरपंच के पिता और भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

रविवार रात की घटना : दरअसल, कटंगी थाना क्षेत्र के राधा लोहारी गांव के दो पक्षों में पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. रंगपंचमी के मौके पर भाजपा नेता एवं सरपंच के पिता कंचन यादव कुछ लोगों के साथ गांव में मिलन समारोह में पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लोहारी सरपंच राहुल यादव अपने पिता कंचन यादव, एवं रघुराज यादव के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी राधा लोहारी गांव के रहने वाले सानंद सिंह, आनंद सिंह, सर्वेश सिंह एवं आयुष सिंह ने अपने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. बचाव में सरपंच की तरफ से भी गोली चलाई गई.

ये खबरें भी पढ़ें..

बीजेपी नेता की मौके पर मौत : गोली लगने से भाजपा नेता एवं सरपंच के पिता कंचन यादव की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पूरे घटनाक्रम में करीब 8 से 10 लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे रघुराज यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले लोहारी सरपंच ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर करोड़ो रुपयों की करीब 52 एकड़ भूमि भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराई थी. इसी बात को लेकर सानंद सिंह, एवं आनंद सिंह सरपंच के परिजनों को मारने की फिराक में घूम रहे थे. कुछ दिनों पहले भी आनंद सिंह के लोगों द्वारा कंचन यादव के समर्थक पर चाकू से हमला किया था. वहीं. पुलिस जांच अधिकारी एनआर सिन्हा का कहना है कि घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.