ETV Bharat / state

Jabalpur Corona Update: जबलपुर हुआ कोरोना मुक्त जिला, विदेश से लौटे नागरिकों की रिपोर्ट आई सामान्य

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:04 PM IST

जबलपुर कोरोना मुक्त जिला बन गया है. यहां कुछ सप्ताह पहले विदेश से आए कई लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे, जिनको होम आइसोलेट पर रखा गया था. इसके बाद अब जिले में कोई कोरोना पॉजिटीव मरीज नहीं है.

jabalpur becomes corona free district
जबलपुर बना कोरोना मुक्त जिला

जबलपुर। जिले में विदेश से लौटे नागरिकों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन अब राहत भरी खबर सामने आई है. जबलपुर जिला एक बार फिर कोरोना मुक्त हो गया है. जबलपुर में ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से लौटे नागरिकों में कोरोना संक्रमण पाया गया था, जो अब नेगेटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से पूरा जिला कोरोना फ्री हो गया है.

कोरोना मुक्त हुआ जबलपुर: स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिन महिलाओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उनकी सीटी वैल्यू 33 आई. लिहाजा इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा ही नहीं गया, क्योंकि जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए उन सैंपलों को ही भेजा जाता है, जिनकी सीटी वैल्यू 25 से नीचे आती है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि, खतरा अभी टला नहीं है, भले ही विदेशों से लौटे नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट सामान्य हो गई हो, लेकिन फिर भी बूस्टर डोज लगवाने की जरूरत है.

विदेश से आए लोग हुए थे कोरोना पॉजीटिव: 3 जनवरी को ब्रिटेन से एक डॉक्टर दंपत्ति कान्हा नेशनल पार्क घूमने के बाद जबलपुर होते हुए बांधवगढ़ जा रहे थे. तभी रास्ते में हल्की सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण होने पर डॉक्टर दंपत्ति ने जबलपुर के एक प्राइवेट लैब में जांच के लिए सैंपल दिया था. इसके बाद दोनों बांधवगढ़ के लिए निकल गए थे. जहां जांच के दौरान डॉक्टर दंपति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा 29 दिसंबर को अमेरिका से लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी, जिसको होम आइसोलेट पर रखा गया था. हालांकि महिला के कोरोना वेरिएंट का पता लगाने के लिए उसका जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए सैंपल ग्वालियर भेजा गया था. इसके साथ ही विवेकानंद वार्ड निवासी 38 साल की महिला ऑस्ट्रेलिया में एक कंपनी में काम करती है, जो अपने पति और दो बेटों के साथ 1 जनवरी को मुंबई होते हुए जबलपुर पहुंची थी. खांसी, जुखाम होने के कारण महिला ने प्राईवेट लैब में कोरोना टेस्ट करवाया था. इसके बाद महिला की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. महिला का पति भी पॉजिटिव हो गया था, जहां महिला और उसके पति दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था.

सावधान! कोरोना का ये वैरिएंट है खतरनाक, वैक्सिनेटेड लोगों के लिए बुरी खबर!

बुस्टर डोज लगवाने की अपील: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जबलपुर जिले को कोविशील्ड की 16 हजार डोज मिल चुकी है, जिसके बाद अब जबलपुर को वैक्सीन और कोविशील्ड की कोई कमी नहीं है. वहीं वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, इसलिए जिन लोगों ने अब तक बूस्टरडोज नहीं लगवाया है वह तत्काल बूस्टर डोज लगवा लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.