ETV Bharat / state

लाडली बहना योजना शिविर में एक ही छत के नीचे मिलीं सभी सुविधाएं, मुस्लिम बहनों ने कहा- थैंक्यू शिवराज भैया

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 6:06 PM IST

जबलपुर में लाडली बहना योजना की जानकारी देने एक शिविर आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पहुंचीं. यहां मिली सहूलियत को देखते हुए इन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए उनका आभार जताया.

jabalpur camp organize under ladli behna yojana
लाड़ली बहना योजना के तहत जबलपुर में कैंप का आयोजन

लाड़ली बहना योजना के तहत जबलपुर में कैंप का आयोजन

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाडली बहना' योजना के तहत फार्म 25 मार्च से भरे जाएंगे. इससे पहले जबलपुर में योजना से संबंधित एक शिविर लगाया गया. जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाएं पहुंचीं. इस शिविर में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं देते हुए फार्म भरने के बारे में पूरी जानकारी दी गई. फार्म भरने से पहले आधार कार्ड से लेकर समग्र आईडी और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया गया था.

mp muslim sisters thank cm shivraj
मुस्लिम बहनों ने सीएम का जताया आभार

योजना को माना जा रहा मास्टर स्ट्रोक: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के मौके पर लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं में बेहद खुशी देखने को मिल रही है. इसको 2023 के एमपी विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. इस योजना को सीएम शिवराज का मास्टर स्ट्रोक भी माना जा रहा है.

jabalpur camp organize under ladli behna yojana
लाड़ली बहना योजना के तहत कैंप

एक ही जगह सारी सुविधाएं: लाडली बहना योजना के जरिए जनप्रतिनिधि भी अपने इलाके की महिलाओं और उनके परिवारों का भरोसा जीतने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके के पार्षद शफीक हीरा ने एक ही जगह पर सभी औपचारिकताओं को पूरा करने का इंतजाम कराया. एक तरफ जहां आधार कार्ड अपडेट किए जा रहे थे तो वहीं समग्र आईडी से लेकर आवेदन भरने और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने और बैंक में खाता खोलने का इंतजाम भी मौके पर ही किया गया.

लाडली बहना योजना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

मुस्लिम बहनों ने सीएम का जताया आभार: शिविर में पहुंचीं मुस्लिम महिलाओं ने प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना की जमकर सराहना की. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से आभार भी जताया. मुस्लिम बहनों का कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जो योजना शुरू कराई है, उससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा. घर गृहस्थी को चलाने में उन्हें अब काफी सहूलियत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.