ETV Bharat / state

Jabalpur Crime news : लव मैरिज करने पर टिप्पणी करता था साला, जीजा ने खाई में फेंककर मार डाला, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:48 PM IST

प्रेम विवाह करने पर 16 साल का किशोर टिप्पणी करता था. इससे नाराज होकर उसका जीजा उसे लेकर मांडू ले गया. वहां से काकड खो की एक हजार फुट गहरी खाई में फेंककर जीजा ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी जीजा व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. (Police disclosed case of teen murder) (Brother in law comment on love marriage) (Brother in law threw him on hill)

Police disclosed case of teen murder
जीजा ने खाई में फेंककर मार डाला

जबलपुर। अपने साले को ऊंची पहाड़ी से फेंककर हत्या करने वाले जीजा और उसके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका साला जीजा पर प्रेम विवाह करने के कारण टिप्पणी करता था. इससे जीजा उससे नाराज था. गढा थाना प्रभारी राकेश तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेडीए स्टोर के समीप रहने वाली निर्मला मिश्रा ने 14 जून को थाने आकर अपने 16 वर्षीय बेटे अतुल मिश्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

जीजा ने खाई में फेंककर मार डाला

मां ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : महिला ने बताया था कि उसकी बेटी ने नवम्बर 2021 में रीवा निवासी अभिषेक मिश्रा उम्र 24 साल से प्रेम विवाह किया था. बेटी पिछले एक माह से मायके में थी परंतु प्रेम विवाह करने के कारण उसका पति घर नहीं आता था. वह 11 जून को जबलपुर आया था और बेटी को मिलने के लिए रामपुर बुलाया था. उसका बेटा भी अपनी बहन के साथ गया था. बेटी वापस लौट आई थी परंतु अभिषेक उसके बेटे को अपने साथ ले गया था. भाई के नहीं लौटने पर बेटी ने अपने पति से संपर्क किया.

पुलिस को मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग : पति ने उसे बताया कि वह अतुल को लेकर उज्जैन आ गया है और दूसरे दिन वापस भेज देगा. उसके बेटे से बात भी करवाई थी. इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अभिषेक के मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली तो वह भोपाल में मिली. पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि उसे उपचार के लिए एम्स हॉस्पितल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था, जो वर्तमान में आने रिश्तेदार के घर में रुका हुआ है.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश : पूछताछ करने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लगातार पूछताछ करने पर वह टूट गया और बताया कि प्रेम विवाह करने पर अतुल उसकी पत्नी पर तंस कसता था. इस कारण उसने उसकी हत्या की साजिश रची. योजना के तहत उसने अतुल को आईसर प्लॉट धार में नौकरी दिलवाने का प्रलोभन दिया. पहले उसने अतुल को एक दुकान से कपडे दिलवाये और साइकिल से रेलवे स्टेशन बुलाया.

Jabalpur Policeman Looted : जबलपुर पुलिस ने की लाखों की लूट, SP ने पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो भंडाफोड़ : इसके बाद वह ट्रेन व बस से धार पहुंचा. साजिश में उसने अपने दोस्त मयंक द्विवेदी को साथ लिया. इसके बाद तीनों मांडू पहुंचे. तीनों काकड खो की खाई में उतर गए. इसके बाद उसने तथा दोस्त ने मिलकर अतुल से मारपीट और खाई में फेंक दिया. मांडू पुलिस से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि एक किशोर की लाश मिली थी. शिनाख्ती नहीं होने पर उसका अंतिम सस्कार कर दिया गया था. अनुपत्ति लेकर दफनाई गयी लाश को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त अतुल के रूप में हुई. (Police disclosed case of teen murder) (Brother in law comment on love marriage) (Brother in law threw him on hill)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.