ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: मां को अपने बेटे से हिसाब मांगना पड़ा भारी, कलयुगी पुत्र ने मां के शरीर पर वहीं मारा, जहां पहले से लगी थी चोट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 7:51 PM IST

Son Withdrew Money mother account
मां को अपने ही बेटे से हिसाब मांगना पड़ा भारी

भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटे ने अपनी मां के खाते से लाखों रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. इसके बाद आए दिन मां के साथ मारपीट करने लगा. महिला ने थाने में बेटे और बहु के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया.

बेटे ने मां के साथ की मारपीट

भोपाल। एमपी में एक महीने के भीतर रिश्तों में असंवेदनशीलता का दूसरा बड़ा मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले अरेरा कॉलोनी में एक बेटी ने रुपयों के लिए अपने मां बाप के साथ मार पीट कर घर में बंधक बना दिया था. अब एक बेटे ने अपनी मां के साथ पहले रुपयों की ठगी की और फिर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. हद तो तब हो गई, जब इसी मामले में पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाते हुए एफआईआर भी मामूली धाराओं में दर्ज करके मां को चलता कर दिया.

Son Withdrew Money mother account
महिला ने दिया शिकायती आवेदन
Son Withdrew Money mother account
महिला ने सुनाई पुलिस को आपबीती

मां के खाते से निकाले लाखों रुपए: एक मां के प्रति बेटे के घटिया रवैए का यह मामला भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र का है. मां ने जो आवेदन थाने में दिया, उसके एक एक शब्द में दर्द है. मां लिखती है कि ''मेरी उम्र 58 वर्ष है. मेरे पति कस्तूरबा अस्पताल में ईसीजी टेक्नीशियन के पद से रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद 19 मई 2021 को पति का साथ छूट गया. मैं अपने बड़े बेटे 38 वर्षीय चेतन कुमार और बहु के साथ रहती हूं. लेकिन बेटे ने बुढ़ापे में मेरी देखभाल करने की बजाय मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया और मेरे खाते में जमा 32 लाख रुपए निकाल लिए. 817260 रुपए मेरे पति ने मेरे नाम से एसबीआई में जमा किए थे, वो निकाले और 23 लाख 37 हजार 886 रुपए कभी गूगल पे, कभी पेटीएम तो कभी फोन पे के जरिए खुद के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. मेरे पास छोड़े तो सिर्फ 5787 रुपए.''

घसीट-घसीटकर मारा: महिला ने आगे लिखा ''जब मेरे खाते से पैसे पूरी तरह से ट्रांसफर हो गए तो इन दोनों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. कभी भी घर से बाहर बिठा देते थे, खाना नहीं देते थे. घर का काम भी मुझसे करवाते थे और जितना हो सके प्रताड़ित करते थे.'' यह दर्द भरी कहानी यही नहीं रुकती. महिला ने बताया कि ''28 अगस्त 2023 को जब मैंने रक्षाबंधन के लिए 500 रुपए मांगे तो रुपए देने की बजाय मुझे बेटे और बहु ने गालियां दी. मैंने विरोध किया तो मुझे घसीट घसीटकर बुरी तरह से मारा पीटा.''

Son Withdrew Money mother account
पुलिस ने मामूली धाराओं में किया केस दर्ज

मानव अधिकार आयोग ने मामले पर लिया संज्ञान: पीड़ित महिला ''रोते हुए बोली कि मेरे सर और कमर का इलाज पहले से चल रहा है, यह जानते हुए भी बेटा मेरे सर पर मारता रहा. उसका मन इतने से ही नहीं भरा, मारने के बाद मेरी पूरी ज्वैलरी, सोने का हार, कान की झुमकी, टीका अंगूठी, मंगलसूत्र और चांदा का करधोना, पायल तक ले लिया. इसके बाद मुझे इसी हालत में छोड़कर मेरे नाम से उठाई कार लेकर अपनी ससूराल यूपी भाग गया.'' इस मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

Also Read:

अब देखिए एफआईआर में क्या लिखा?: अभिनव होम्स फेस 2 अयाेध्या नगर भोपाल की रहने वाली एफआईआर कराने गई तो पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन उसमें कहीं पर भी 32 लाख रुपए गबन का जिक्र तक नहीं किया गया. एफआईआर में लिखा गया कि रक्षाबंधन के दिन 500 रुपए अपने बेटे से मांगे तो बदले में बेटे ने हाथ मुक्कों से मारा और सिर पर चोट आई. जब मामले में पुलिस से बात की तो कहा कि पैसे का मामला है और पारिवारिक है. इस मामले में थाना प्रभारी महेश लिल्लोरे से बात की तो उन्होंने कहा कि ''बेटे द्वारा मां को मारने-पीटने, धमकी देने का मामला दर्ज किया है. लेकिन बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का मामला बाद में आया है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.