ETV Bharat / state

कोरोना केस में आई कमी, लेकिन नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 11:52 AM IST

कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावटें आ रहीं हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से लोगों की अभी भी मौत हो रही है.

Yet people are dying due to coronaviru
इंदौर में कोरोना से 5 की मौत

इंदौर। देश भर में फैले कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद अब जिले में कुल मृतक की संख्या 900 हो गई.

बता दें कि बीते 24 घंटे में 4,710 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से जांच के बाद 190 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि कोरोना का संक्रमण जांच के बाद तुलनात्मक रूप से कम पाया जा रहा है, लेकिन इसके संक्रमण से लगातार होने वाली मौतों की संख्या अभी तक कम नहीं हो पाई है.

सीएमएचओ डॉ. पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 6,92,721 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से पॉजिटिव मरीज 56 हजार पार पहुंच गए है. हालांकि संक्रमण से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 52,643 हो चुकी है. वहीं वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 2563 पहुंच चुकी है.

साथ ही सीएमएचओ ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जो मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं, उनमें अब तरह-तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा अन्य तमाम बीमारियों से ग्रसित लोगों को अभी भी कोरोना का खतरा बना हुआ है.

वहीं कोरोना संक्रमण से हो रही मौत को लेकर सीएमएचओ ने कहा कि मरने वालों में अधिकांश लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे, या फिर मरीज देरी से इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. अधिकांश ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें फेफड़ों में ज्यादा संक्रमण फैलने से उनकी मौत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.