ETV Bharat / state

ये क्या ... इंदौर आ रहे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक की सुरक्षा को लेकर क्यों परेशान हैं बीजेपी

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 7:33 PM IST

इंदौर के सियासी हलकों से चौंकाने वाला सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक इंदौर दौरे पर आ रहे हैं. इसलिए बीजेपी ने एसपी से मुलाकात कर कांग्रेस के मुकुल वासनिक को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. इस बारे में बाकायदा एसपी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. (MP Congress incharge Mukul Wasnik) ( Why BJP worried about security of vasnik)

Why BJP worried about security  of vasnik
मुकुल वासनिक की सुरक्षा की मांग

इंदौर। आमतौर पर यदि कोई राजनीतिक कार्यक्रम होता है और तो उस पार्टी से संबंधित कोई बड़ा नेता आता है तो उसकी सुरक्षा को लेकर संबंधित पार्टी के नेता ही पुलिस को ज्ञापन देते हैं. वही मुलाकात कर सुरक्षा की मांग करते हैं, लेकिन इंदौर में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां पर कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी इंदौर दौरे पर आ रहे हैं तो उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसपी से मुलाकात करते हैं और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते हैं.

कांग्रेस के आंदोलन में आ रहे हैं वासनिक : इंदौर में सोमवार को सांवेर विधानसभा में कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के नेतृत्व में एक बड़ा प्रदर्शन प्रस्तावित है. इस आयोजन को लेकर बीजेपी ने भी मैदान संभाल लिया है. भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण एसपी के पास ज्ञापन देने पहुंचे और प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक की सुरक्षा की मांग रखी. भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर का कहना है कि जब-जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी किसी कार्यक्रम में या कांग्रेस कार्यालय पर आए हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ही उनके साथ अभद्रता की गई है. इसलिए इंदौर की संस्कृति को लेकर खराब संदेश ना जाए. इसलिए प्रदेश प्रभारी मुकुल वाकसनिक को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जानी चाहिए.

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी बताया : बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने सांवेर में हो रहे कांग्रेस के प्रदर्शन को भी नौटंकी बताया है. उन्होंने कहा है कि मुकुल वासनिक खुद महाराष्ट्र से आ रहे हैं, जबकि वहां कांग्रेस की सरकार है. मध्यप्रदेश से अधिक महंगाई महाराष्ट्र में है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन पूरी तरह से नौटंकी है. शहर में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई दूसरी पार्टी का नेता आ रहा है लेकिन उसकी सुरक्षा की मांग को लेकर अन्य पार्टी के नेता एसपी से मुलाकात कर रहे हैं. MP Congress incharge Mukul Wasnik) ( Why BJP worried about security of vasnik)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.