ETV Bharat / state

मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप- कमलनाथ व दिग्विजय सिंह कांग्रेस के सदस्य नहीं, दोनों नेताओं को ये चुनौती दी

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 2:28 PM IST

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के दिग्विजय सिंह और कमलनाथ व कांग्रेस के अन्य नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुनौती देते हुए सारंग ने कहा कि अगर सदस्यता ली है तो दिखाएं और साबित करें कि वे कांग्रेस के सदस्य हैं. सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता जनता के बीच नहीं जाते. इन्हें धूल व धूप से डर लगता है. (Minister Vishwas Sarang statement) ( challenge to Kamal Nath and Digvijay Singh)

Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल। कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर मंत्री सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का ताली-थाली अभियान कमलनाथ ने अपने बंगले से ही चलाया है. बाहर निकले ही नहीं. धूल और धूप से बचने के लिए कमलनाथ जनता के बीच नहीं जाते. कांग्रेस की ऐसी रीति और नीति जनता के फायदे के लिये नहीं है, अपने फायदे के लिये है. कांग्रेस नेता मीडिया सेंट्रिक हैं. उन्हें जनता और संगठन से मतलब नहीं है. सारंग ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ और दिग्विजय ने खुद कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है. ये नेता सिर्फ ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं.

शिवराज सरकार चुस्त-दुरुस्त है: प्रदेश में सूफा के आतंकियों के पकड़े जाने को लेकर सारंग ने कहा कि हमारी सरकार चुस्त दुरुस्त है. मैं पुलिस को बधाई दूँगा कि वो पहले ही इन आतंकवादियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकारों में प्रदेश को डाकुओं के प्रदेश के नाम से जाना चाहता था. शिवराज सरकार में सब दुरुस्त चल रहा है. हमने एक घंटे में SIMI के आतंकियों को भी पकड़ा था. वुल्फ स्टेट को लेकर मंत्री सारंग ने सीएम शिवराज को बधाई दी है. सारंग ने कहा कि इको-सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने के लिये हम वन संरक्षण का कार्य कर रहे हैं. प्रदेश में हम लगातार वन्य प्राणियों का संरक्षण कर रहे हैं. इसीलिए उनकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें : MP की नई शराब नीति पर उमा भारती ने उठाए सवाल, कहा - लोगों को ज्यादा शराब पिलाने की कोशिश में सरकार

प्रदेश में शिक्षा का बजट बढ़ाने के परिणाम दिखेंगे : सीएम शिवराज के नेतृत्व में शहर विकास की योजना, गाँव एवं किसान के उन्नयन की योजना के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार उत्कृष्ट कार्य कर रही है. प्रदेश में शिक्षा बजट में 20 % बढ़ोतरी को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि देश और समाज के सुव्यवस्थित निर्माण के लिये स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा पूरी तरह मजबूत होनी चाहिए. केंद्र सरकार के निर्देशों के अक्षरशः पालन करने तथा चिकित्सा शिक्षा समेत हर स्तर पर हम काम कर रहे हैं. शिक्षा बजट में बढ़ोतरी के लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देता हूँ , यह निर्णय दूरगामी परिणाम देगा. वही राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर सारंग ने कहा कि राजस्थान में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. ऐसे में वहां कांग्रेस की सरकार कुछ भी करने में सक्षम नहीं है. (Minister Vishwas Sarang statement) ( challenge to Kamal Nath and Digvijay Singh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.