MP की नई शराब नीति पर उमा भारती ने उठाए सवाल, कहा - लोगों को ज्यादा शराब पिलाने की कोशिश में सरकार

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:07 PM IST

Uma Bharti raised questions on new liquor policy

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार आवाज उठा रही हैं. उमा भारती ने शराब नीति को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. उमा ने नई शराब नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि नई शराब नीति को लोगों को ज्यादा शराब पिलाने वाली है. उमा भारती ने ट्वीट करते हुए प्रदेश में शराब खोरी पर सरकार को घेरा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी की पक्षधर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायर ब्रॉड नेता उमा भारती ने शराब नीति को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार को आड़े हाथों लिया है. सरकार की नई शराब नीति को लोगों को ज्यादा शराब पिलाने वाला बताया है. चैत्र नवरात्र से पहले उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा है, कल से चैत्र की नवरात्रि है. यह नौ दिन नारी शक्ति की पूजा का पर्व है.

  • 4. मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं, शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिंदा भी हूं।

    — Uma Bharti (@umasribharti) April 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई शराब नीति पर खड़े किए सवाल: प्रदेश में नई शराब नीति का हवाला देते हुए उमा भारती ने लिखा, आज हमने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू की है. इसमें लोगों को ज्यादा शराब कैसे पिलाई जा सके, अहातों में ज्यादा शराब कैसे परोसी जा सके, इस व्यवस्था को निश्चित किया है. मध्यप्रदेश में जिसका सर्वत्र नारी शक्ति द्वारा विरोध हो रहा है. बीजेपी द्वारा अन्य राज्यों में शराब नीतियों के खिलाफ उठाई जा रही आवाज का जिक्र करते हुए लिखा, छत्तीसगढ़ एवं दिल्ली की भाजपा की राज्य की इकाइयां इसी प्रकार की शराब की नीति के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.

उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में तोड़फोड़ के कुछ दिनों बाद, उसी क्षेत्र में खुलेगी नई दुकान

शराब खोरी पर जताई चिंता: उमा भारती ने आगे कहा, मैं मध्य प्रदेश की महिलाओं एवं बेटियों के साथ हूं. शराब खोरी के शिकार हो गए बेटों के लिए भी चिंतित हूं, उनकी इज्जत एवं जान पर खेलकर हम राजस्व कमा रहे हैं इस पर शर्मिदा भी हूं. ज्ञात हो कि उमा भारती भोपाल में शराब बंदी का पक्ष लेते हुए राजधानी की एक शराब दुकान पर पत्थर भी चला चुकी हैं. अब शराब की नई नीति ने कई और सवाल खड़े कर दिए हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.