ETV Bharat / state

दो थाना क्षेत्रों में हुई चोरी, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:45 AM IST

इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाए हुईं. एक थाना क्षेत्र स्थित चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. वहीं दूसरे थाना क्षेत्र में चोर कई गैस सिलेंडर चुरा ले गए.

theft-in-two-police-station-areas-of-indore
दो थाना क्षेत्रों में हुई चोरी

इंदौर। कई थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में तीन चोरी की घटना सामने आई. तीनों ही घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पहली घटना इंदौर खेल चुटिया थाना क्षेत्र की है, लसूड़िया थाना क्षेत्र की 2 कॉलोनियों में चोरों ने सूने घरों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पहली घटना लसूड़िया थाना क्षेत्र के आनंद ग्रीन में रहने वाले रमेश जाट के घर हुई. जाट ने पुलिस को बताया कि वह परिवार को लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मथुरा गए थे. जब वह वहां से लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सोने चांदी के जेवरात सहित अलमारी में रखे नकदी गायब थी. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत लसूडिया पुलिस को की. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दूसरी घटना भी लसूड़िया थाना क्षेत्र में

वहीं चोरों ने दूसरी घटना भी इंदौर कैल लसूड़िया थाना क्षेत्र में ही अंजाम दी. लसूड़िया थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया और यहां से भी सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. बता दें पंचवटी नगर में रहने वाले अंतरिक्ष मिश्रा पिछले काफी दिनों से सूरत गए हुए थे. जब वह सूरत से लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. घर में रखी अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए हैं. उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की है.

तीसरी घटना दूसरे थाना क्षेत्र के शिप्रा में

एक थाना क्षेत्र के 2 घरों में चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया. वहीं तीसरी घटना इंदौर के ही शिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी क्षेत्र में सामने आई. मांगलिया चौकी क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के डिपो से एक गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अचानक से गायब हो गया. बता दें डिपो के अंदर पार्किंग की जगह नहीं थी, तो ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को डिपो के बाहर ही पार्क कर दिया. बता दें ट्रक में करीब सवा तीन सौ गैस सिलेंडर जो कि भरे हुए थे, वह रखे हुए थे वह सब अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. वहीं गायब हुए सवा तीन सौ गैस सिलेंडरों की कीमत तकरीबन आठ लाख के आसपास है. फिलहाल इतनी बड़ी घटना सामने आने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों को चिन्हित भी कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.