ETV Bharat / state

इंदौर जासूसी मामलाः जांच में जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद से जुड़ रहे तार

author img

By

Published : May 23, 2021, 10:10 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:56 PM IST

क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियो ने जांच पड़ताल करते हुए महू के गवली पलासिया में दबिश देकर दो युवतियों को जासूसी के मामले में हिरासत में लिया था. इस पूरे ही मामले में जांच एजेंसियां लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है और इस दौरान कई अहम जानकारियां भी पुलिस और जांच एजेंसियों के हाथ लगी है. जांच में जम्मू कश्मीर और हैदराबाद के नाम भी सामने आए है.

Spying wires connecting Jammu and Kashmir and Hyderabad
जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद से जुड़ रहे जासूसी के तार

इंदौर। पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच और अन्य जांच एजेंसियों ने महू की लक्ष्मी विहार कॉलोनी के गवली पलासिया निवास पर दबिश देकर सेना के रिटायर्ड नायक चांद खान की लड़की हिना, यास्मीन और केसर के पति को नजरबंद कर पुलिस क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस ब्यूरो और सेना के अफसर पूछताछ कर रहे हैं. हिना के संपर्क में महू हेडक्वाटर का एनसीओ भी था. हिना की एनसीओ से बातचीत होती रहती थी. एनसीओ से सेना के अफसरों ने भी पूछताछ की और जानकारी ली. हिना के मोबाइल का डाटा भी रिकवर किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जांच एजेंसियां यास्मीन, हिना, केसर और हिना के पति से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है. जांच में जम्मू कश्मीर और हैदराबाद के नाम भी सामने आए है.

जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद से जुड़ रहे जासूसी के तार
  • हैदराबाद और जम्मू कश्मीर से जुड़ रहे तार

केंद्रीय जांच एजेंसी इस पूरे मामले में लगातार जांच करने में जुटी हुई है. वहीं जांच के दौरान पाकिस्तानी सेना के आवेश खान, मोहसिन खान और दिलावर खान के नाम सामने आ रहे हैं. जिनके संपर्क में यास्मीन और हिना थी. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर और हैदराबाद के कुछ दोस्तों के नाम भी सामने आए हैं. हैरानी की बात ये है कि यास्मीन और हिना की मां को उनकी बेटियां क्या कर रही है, इसके बारे में जानकारी नहीं थी. पुलिस उनके घर पहुंची और जब इस पूरे मामले की जानकारी दी, तो वह हैरान हो गई. वहीं उनकी मां को तो यह भी विश्वास नहीं हुआ कि वह जासूसी कर रही थी.

  • गेजेट्स की जा रही है जांच

इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों और पुलिस ने इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं. जिनकी लगातार जांच भी की जा रही है. जांच में यह बात सामने आई कि यास्मीन और हिना काफी शातिर है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बनी आईडी को तुरंत डिलीट कर दिया था. इसी के चलते पुलिस अब राज्य साइबर टीम से आईडी की जांच करवा रही है. ताकि दोनों के खिलाफ सबूत हासिल किया जा सके. दोनों के बारे में यह भी जानकारी लगी है कि दोनों बहनों ने हिंदी साहित्य में एमए किया था. दोनों ने हिंदी साहित्य में ही एमए क्यों किया है यह भी जांच का विषय है.

जासूसी केस में हिना-यासीन के बाद एक युवक हिरासत में! क्या है इनका pakistan कनेक्शन?

  • सोशल मीडिया का करती थी स्तेमाल

यास्मीन और हिना सोशल मीडिया का इस्तेमाल बातें करने के लिए भी किया करती थी. पहले बड़ी बहन पाकिस्तान में बातें किया करती थी. कुछ समय बाद जिस आईडी से बातें होती थी, वह आईडी बंद हो गई. इसके बाद दूसरी आईडी से उनके पास में फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया. अब पुलिस को आशंका है कि दोनों बहनों को धीरे-धीरे तैयार किया जा रहा था, ताकि वह जासूसी करने में एक्सपर्ट हो जाए. पकड़े जाने से पहले ही आईडी डिलीट कर देना भी इसका ही हिस्सा है. जैसा कि अब तक पकड़े गए शातिर आरोपी किया करते हैं. उन्होंने इसी तरह से अपना सारा डाटा डिलीट कर दिया था.

  • डाटा रिकवर के लिए भेजेंगे अहमदाबाद लेब

पकड़ी गई दोनों युवतियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए हैं और उन्हें रिकवरी के लिए भोपाल लेब भेजा गया है. भोपाल साइबर सेल के पास ऐसी सभी मशीनें मौजूद है. जिनकी सहायता से मोबाइल या लैपटॉप का डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सके. इस केस में भी भोपाल लेब में प्रयास किए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यदि यहां डाटा रिकवर नहीं हुआ, तो अहमदाबाद लेब की भी मदद ली जाएगी.

जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे

  • आठ-आठ घंटे पहरा दे रही पुलिस टीमें

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए युवतियों के घर के बाहर 24 घंटे पुलिस का कड़ा पहरा है. क्राइम ब्रांच की चार टीमों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा घर के अंदर महू और बड़गोंडा थाने की महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण भोपाल मुख्यालय भी पूरे मामले पर पैनी नजर है. इंदौर पुलिस के अधिकारी पल-पल की जानकारी मुख्यालय को दे रहा है. साथ ही वहां से मिले निर्देशों पर काम भी किया जा रहा है.

  • जांच करने के बाद पुलिस करेगी प्रकरण दर्ज

इस पूरे मामले में पुलिस लगातार जांच की बात कर रही है, तो जांच एजेंसी अभी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लेकिन इंदौर पुलिस के आईजी का कहना है कि पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और जांच के बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. जिस तरह से पूरी कड़ियां जुड़ रही है, उन की भी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : May 23, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.