ETV Bharat / state

दोबारा शुरू हो सकती है पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन, रेल मंत्रालय की अनुमति का इंतजार

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 7:36 PM IST

पर्यटन स्थलों में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन जल्द ही दोबारा शुरू हो सकती है. भारतीय रेलवे की तरफ से अनुमति मिलने के साथ ही यह शुरू हो जाएगी.

patalpani kalakund heritage train
पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन

इंदौर। पर्यटकों के लिए एक खुश खबरी है. जल्द ही महू से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है. भारतीय रेलवे से अनुमति मिलने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की यह हेरिटेज ट्रेन काफी समय से बंद थी, लेकिन अब स्थिति पर काबू होता देख इसे दोबारा शुरू करने की तैयारी है.

कोरोना के कारण हेरिटेज ट्रेन का संचालन बंद

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के बताया कि महू से कालाकुंड तक रेलवे द्वारा हेरिटेज ट्रेन का संचालन किया जाता है. यह ट्रेन पातालपानी और कालाकुंड के दर्शनीय स्थलों को देखने के लिए चलाई जाती है. पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस हेरिटेज ट्रेन में बड़ी संख्या में सैलानी सफर करते हैं, यह ट्रेन काफी प्रसिद्ध भी है. हालांकि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण हेरिटेज ट्रेन का संचालन बंद है.

जल्द ही दोबारा शुरू होगी हेरिटेज ट्रेन

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने जानकारी दी कि कोरोना महामारी के कारण हेरिटेज ट्रेन का संचालन बंद किया गया था. हालांकि आने वाले दिनों में संक्रमण में कमी होने पर इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है. पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी इससे सफर करते हैं. वर्षा ऋतु में सैलानियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में आने वाले दिनों में रेल मंत्रालय से अनुमति मिलने पर महू-पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन फिर से शुरू हो सकती है.

पर्यटन स्थलों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड नियमों का सख्त अनुपालन का निर्देश

हेरिटेज ट्रेन में जुड़ेंगे 2 अत्याधुनिक कोच

इस ट्रेन के लिए वर्तमान में 2 अत्याधुनिक सुविधा वाले पारदर्शी कोच तैयार किए गए हैं. इन कोच को हेरिटेज ट्रेन के साथ जोड़ा जाएगा. साथ ही ट्रेन में तीन सामान्य कोच भी होंगे. पारदर्शी कोच के लिए किराया अलग होगा. वहीं सामान्य कोच के लिए अलग किराया होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.