ETV Bharat / state

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं का Disco Dance धमाल, दुनिया भर में शोर कि बजरंगी कहां हैं

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 3:36 PM IST

Karwa Chauth Disco Dance Video
करवा चौथ पर इंदौर में महिलाओं का धमाल

MP में करवा चौथ को लेकर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है (Karwa Chauth Disco Dance Video). इसमें लेडीज बॉलीवुड के रैप और जैज गानों पर जमकर धमाल मचाती नजर आ रही हैं. जमकर एक दूसरे के साथ थिरक रही हैं. संगीत की धुन पर उनके डांस को लेकर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. इसमें कोई कह रहा है कि क्या पति कि लंबी उम्र के लिए ऐसे डांस किया जाता है तो कोई इसकी तारीफ कर रहा है. (Indore women karwa chauth celebration) मगर कुछ लोग इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भी इनवाइट कर रहे हैं. मगर क्यों जानें? (controversy on vrat tyohar)

Karwa Chauth Disco Dance Video: सोशल मीडिया पर करवाचौथ सेलिब्रेशन का एक वीडियो काफी गर्दिश कर रहा है. (Karwa Chauth Disco Dance Video) इसमें महिलाएं डांस फ्लोर और रैंप जैसी जगह पर जमकर घमाल मचा रही हैं. वो रैप और जैज पर जमकर ठुमके लगा रही हैं. गौर करिएगा रैप और जैज पर ठुमके थोड़ा ज्यादा है! मगर ये सेलिब्रेशन सोशल प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें महिलाएं पीले और नीले रंग के साथ रेड कलर के कॉम्बिनेशन में जमकर मस्ती कर रही है. उन्होने बैकग्राउंड भी काफी जबरदस्त बना रखा है. ऐसे में कोई भी इन हसीन महिलाओं का डांस देख वाह कह उठेगा. (controversy on vrat tyohar)

  • यह डिस्को नहीं, इंदौर में "करवा चौथ" की पार्टी हैं !

    प्रिया बजरंग दल पुलिस फ़ोर्स, संज्ञान ले !

    Video - @shubhjournalist pic.twitter.com/J5tYUfUoOo

    — काश/if Kakvi (@KashifKakvi) October 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो के मुताबिक ये महिलाएं सभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और काफी मस्ती के मू़ड में हैं. इन्होने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है और इस दौरान डांस कर लोक पर्व का आनंद अपनी सहेलियों के संग उठा रही है. मगर ऐसा नहीं कि हम जैसा आपको बता रहे हैं सब कुछ वैसा ही है. कुछ लोग इन बिंदास और बेलौस महिलाओं की देख कई तरह के कमेंट्स भी कर रहा हैं. (Indore women karwa chauth celebration)

करवा चौथ क्वीन के लिए रैंप पर उतरी सास बहूएं, सोलह श्रृंगार में किया डांस, मेकअप और कैटवॉक कंपटीशन

एक यूजर लिखते हैं कि भाई ऐसे कोई अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करता है क्या? एक यूजर लिखते हैं कि बाकी सब तो ठीक है, लेकिन भूखे पेट भी डांस परफॉर्मेंस, काफी उम्दा है. बता दें कि करवा चौथ निर्जला व्रत होता है. मगर ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स की कुछ लोग खिंचाई भी कर रहे हैं. क्योंकि उन्होने इसमें पूछा है कि "करवा चौथ" की पार्टी हैं! बजरंग दल पुलिस फ़ोर्स, संज्ञान लें! खैर, मॉरल पुलिसिंग के सवाल से अलग आपको बताते हैं कि यह इंदौर की लेड़ीज की पार्टी का वीडियो है. इसमें सिर्फ वुमनियां की ही एंट्री थी, "नो मेन ऑन करवा चौथ डांस अलाउड". मगर फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धमाल मचा रहा है. लोग इसे देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं. (Karwa chauth disco dance video viral) (dance video viral Indore women)

Indore Karwa Chauth Celebration
करवा चौथ पर इंदौर में महिलाओं का धमाल

मगर एक वैधानिक चेतावनी हम भी जारी करना चाहते हैं कि ETV Bharat इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता कि ये अभी का है या पुराना है, हालांकि इसे करवा चौथ पर शूट किया गया है जो पीछे पोस्टर में लिखा है, यह वायरल है और इसे @KashifKakvi नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें जश्न मना रही महिलाओं का बेलौस अंदाज दिख रहा है जो फेस्टिवल को एंज्वाय कर रही हैं वो भी बेपरवाह होकर.

Last Updated :Oct 14, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.