ETV Bharat / state

वोटिंग से एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किया गृह प्रवेश, जानिए क्यों

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 9:53 AM IST

इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान बाहरी और मेहमान प्रत्याशी होने के आरोप झेल चुके कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार मतदान के ठीक 1 दिन पहले ही अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. यह नया घर भाजपा पदाधिकारी योगेश मेहता का है, जो उन्होंने कार्यालय खोलने के लिए विजयवर्गीय को सौंपा है. इसी घर में विजयवर्गीय ने पूजा पाठ के साथ कार्यालय का श्री गणेश करने का ऐलान किया.

Vijayvargiya entered new home
वोटिंग से ठीक एक दिन पहले विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र में किया गृह प्रवेश

वोटिंग से ठीक एक दिन पहले विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र में किया गृह प्रवेश

इंदौर। इंदौर एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के सामने कांग्रेस द्वारा लगातार प्रचारित किया गया कि मतदान के बाद कैलाश विजयवर्गीय अपने क्षेत्र में लौट जाएंगे. इसी बात को लेकर विजयवर्गीय द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्हें एक नंबर विधानसभा क्षेत्र में आवास एवं कार्यालय हेतु घर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. नतीजतन गुरुवार को शहर के उद्यमी और भाजपा पदाधिकारी योगेश मेहता ने अपना घर उन्हें कार्यालय खोलने के लिए सौंप दिया है.

नए घर में गृह प्रवेश : इसी घर में गुरुवार को विजयवर्गीय ने गृह प्रवेश की पूजा के साथ अपना कार्यालय खोलने का ऐलान किया. विधानसभा क्षेत्र के संगम नगर में मौजूद इस घर में बाकायदा नेम प्लेट भी कैलाश विजयवर्गीय व आकाश विजयवर्गीय की लगाई गई है. विजयवर्गीय द्वारा अपना पता 255 स्कीम नंबर 51 संगम नगर के पास पुलिस चौकी के पीछे वाली गली में दर्शाया जा रहा है, उन्होंने आज अपने नए घर को लेकर स्पष्ट किया कि वह छह बार विधानसभा चुनाव इंदौर से जीत चुके हैं. इस शहर के महापौर रहे, मंत्री रहे लेकिन फिर भी कांग्रेस द्वारा उन पर बाहरी होने का आरोप लगाया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

मकान खरीदा या किराए से : नए घर से विजयवर्गीय अपना कार्यालय संचालित करेंगे एवं जरूरत पड़ने पर लोगों के लिए उपलब्ध भी रह सकेंगे. जो घर कैलाश विजयवर्गीय द्वारा खरीदना बताया जा रहा है, दरअसल, वह एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष योगेश मेहता ने उपलब्ध कराया है. हालांकि खुद श्री मेहता अब यह कह पाने की स्थिति में नहीं है कि उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को घर बेच दिया है अथवा किराए पर दिया है लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों का कहना है कि उन्होंने यह घर खरीद लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.