ETV Bharat / state

डायरी और सुसाइ़ड नोट खोलेंगे आत्महत्या का राज !

author img

By

Published : May 22, 2021, 7:51 AM IST

SDM reader's suicide case in indore
सुसाइड केस में जांच जारी

इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले SDM के रीडर ने पिछले दिनों आत्महत्या की थी. इस पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है और पुलिस ने एसडीएम के रीडर का सुसाइड नोट सहित उसकी डायरी को जब्त किया था. इसी के साथ कई तरह की जानकारी भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

इंदौर। SDM अंशुल खरे के रीडर बहादुर सिंह केलवा ने पिछले दिनों फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि केलवा का स्टांप वेंडर सारिका जोशी के यहां आना जाना था और उसने सारिका को एक किराना दुकान भी दिलवाई थी. उसका पति से विवाद हुआ था और कई सालों से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था. महिला के घर से मिले कुछ दस्तावेजों के बाद इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

डायरी और सुसाइ़ड नोट की जा रही है जांच

पुलिस के मुताबिक सारिका का पति अनिल अग्निहोत्री से विवाद चल रहा था और दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए केस लगा रखा है. बताया जा रहा है कि सारिका की केलवा में काफी मदद की थी. पुलिस जांच पड़ताल में उसके घर से कुछ विक्रय पत्र स्टांप दूसरे डॉक्यूमेंट्स मिले हैं. एक ऐसा भी पत्र मिला है जिसमें सारिका ने पति अनिल के बारे में लिखा है कि तुमने 2 साल पहले भी समझौता लिखा लिया था. लेकिन अब धोखा नहीं खाने वाली, पुलिस 29 अप्रैल से लापता सारिका की तलाश कर रही है. उसके मिलने के बाद भी कुछ खुलासे होंगे उधर महिला के घर से मिले पत्र में केलवा के बारे में सारिका ने जो बातें लिखी हैं और जो आरोप लगाए हैं उसकी भी पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.

सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

दस्तावेज की जा रही है जांच

फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं जिस तरह से दस्तावेज पुलिस को मिले हैं. इसी के साथ केलवा ने आत्महत्या के दौरान एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. उसमें भी कई बातों का जिक्र किया था. सुसाइड नोट की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.