ETV Bharat / state

Indore Children Died: तलाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत, परिवारों में छाया मातम

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 9:46 PM IST

Indore Children Died
इंदौर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र में नहाने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. पूरे ही मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस ने बच्चों का रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

स्कूल से घर नहीं लौटे बच्चे: पूरा मामला इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र का है. खुडेल थाना क्षेत्र में रहने वाले 3 बच्चे अंशुल, प्रियांशु और एक अन्य साथ में स्कूल जाते थे. सोमवार को भी तीनों स्कूल गए. स्कूल की छूटी होने के बाद तीनों एक साथ घर के लिए निकले, लेकिन जब तीनों काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान एक तालाब के नजदीक जाकर जब उनके परिजनों ने देखा तो तलाब से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर बच्चों के कपड़े पड़े मिले.

तालाब में मिले शव: इसके बाद परिजनों ने तालाब पर जाकर बच्चों को ढूंढना शुरू किया तो तालाब में तीनों के शव दिखाई दिए. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब से तीनों बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए पहुंचे होंगे और इसी दौरान तालाब में डूबने के कारण उनकी मौत हो गई होगी.

Also Read: संबंधित अन्य खबरें

पहले भी हो चुके हादसे: बता दें कि इंदौर के खुड़ेल थाना क्षेत्र में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. खुडैल थाना क्षेत्र में कई जगह पर पिकनिक स्पॉट है. यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं, और कई बार हादसे का शिकार हो जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.