ETV Bharat / state

इंदौर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तैयार, विजयवर्गीय व पटवारी की सीटों पर खास नजर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 7:07 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है. इसको लेकर इंदौर पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई टीमें तैनात की हैं. इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय व कांग्रेस के राऊ प्रत्याशी जीतू पटवारी के विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदन कराने के लिए पुलिस ने ठोस तैयारी की है.

Indore Police tightened and ready
इंदौर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तैयार

इंदौर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस तैयार

इंदौर। इंदौर में शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय व कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी की राऊ विधानसभा सीट के लिए खास रणनीति बनाई गई है. क्षेत्र क्रमांक एक काफी हॉट सीट बनी हुई है तो वहीं राऊ क्षेत्र भी काफी संवेदनशील क्षेत्र है. जिसके चलते इंदौर पुलिस ने इन सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. यहां अतिरिक्त बल यहां पर तैनात किया गया है.

बूथों की लाइव मॉनीटरिंग : क्षेत्र क्रमांक एक के कई बूथों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और इन सीटों पर डायरेक्ट निगाह वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रखी जाएगी. यदि इन बूथों पर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आएगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जोन क्रमांक 1 में अति संवेदनशील स्थान पर सीसीटीवी से लाइव निगरानी रखी जाएगी. इंदौर में तकरीबन 3 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया है.

ALSO READ:

कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज : डीसीपी आदित्य मिश्रा का कहना है कि इंदौर के तीन थाना क्षेत्र में प्रत्याशियों की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. एरोड्रम क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की शिकायत पर बीजेपी से जुड़े हुए कुछ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है तो वहीं बीजेपी से जुड़े हुए कुछ लोगों की शिकायत पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. इसी तरह से राजेंद्र नगर क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. जब इस पूरे मामले की जानकारी जीतू पटवारी को लगी तो उन्होंने भी भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.