ETV Bharat / state

मदरसों पर चील सी नजर, DGP के निर्देश के बाद MP पुलिस अलर्ट

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:48 PM IST

Indore police alert after DGP order
डीजीपी के आदेश के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट

एमपी डीजीपी के आदेश के बाद इंदौर पुलिस काफी अलर्ट नजर आ रही है. गुरुवार को डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश के सभी जिलों के एसपी की बैठक लेकर उन्हें मदरसों सहित अन्य जगहों पर विशेष तौर पर निगाह रखने के दिशा निर्देश दिए हैं.

डीजीपी के आदेश के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट

इंदौर। पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित विभिन्न तरह की गतिविधियां लगातार संचालित हो रही हैं. पिछले दिनों एनआईए ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई करते हुए पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठन के कई कार्यकर्ताओं को भी पकड़ा था तथा उसी को देखते हुए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के एसपी की बैठक लेकर उनके क्षेत्र में विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दिशा निर्देश दिए है कि अपने क्षेत्र में मौजूद मदरसों के साथ ही अलग-अलग जगहों पर विशेष निगाह रखें और वहां पर किन लोगों का आना जाना है, किस तरह की गतिविधि संचालित की जा रही है इस पर भी नजर रखें.

मदरसों और एनजीओ पर निगाह: इंदौर जोन के डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि डीजीपी ने बैठक लेकर निर्देश दिए हैं जिसमें मुख्य रूप से विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देना, शाम के समय पुलिसकर्मी सड़कों पर नजर आएं, साथ ही जिस तरह से आहतें बंद हुए हैं उसके बाद कई लोग पब्लिक प्लेस में बैठकर शराब खोरी कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसी के साथ डीजीपी ने मदरसे के साथ ही एनजीओ को लेकर भी दिशा निर्देश दिए हैं. सूरज वर्मा का कहना है कि डीजीपी के आदेश के बाद मदरसों के साथ ही एनजीओ पर निगाह रखी जा रही है.

Also Read

सक्रिय हुई पुलिस: आदेश के तहत यह बताया गया है कि जो मूल काम हैं मदरसों के साथ ही एनजीओ में हो रहे हैं कि नहीं, इस पर निगाह रखी जाए, इसी के साथ एटीएस सहित अलग-अलग एजेंसी अभी इस तरह से निगाह रखेंगी. डीजीपी के आदेश के बाद मदरसों को लेकर इंदौर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है और विभिन्न क्षेत्रों में संभवत सूची बनाकर निगाह भी रखी जा सकती है. इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों नेशनल एजेंसियों ने करवाई कर कई प्रतिबंधित संगठनों के कार्यकर्ताओं को पकड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.