ETV Bharat / state

Indore News: लूडो खेलते रहे गार्ड, कार शोरूम से सोने के सिक्के और लाखों रुपये हो गए चोरी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:59 PM IST

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक कार शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया देते हुए लाखों रुपये कैश और सोने के सिक्के चोरी करके फरार हो गए. बताया जा रहा है शोरूम में 5 गार्ड सुरक्षा में तैनात थे. थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News
कार शोरूम से सोने के सिक्के और लाखों रुपये की चोरी

कार शोरूम से लाखों की चोरी

इंदौर। जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बीती रात खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद एक कार कंपनी के शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने शोरूम के अंदर प्रवेश किया और कैश काउंटर को तोड़कर उसमें रखे 11,54,000 नकद सहित 2 सोने के सिक्के और एक चांदी का सिक्का ले गए. फिलहाल जब अलसुबह शोरूम पर एचआर मैनेजर अंकित सहित अन्य लोग पहुंचे तो कैश काउंटर सहित अन्य में तोड़फोड़ नजर आई. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शोरूम की सुरक्षा में 5 गार्ड थे तैनातः बताया जा रहा है कि तकरीबन देर रात शोरूम में 5 गार्ड सुरक्षा में तैनात थे, लेकिन पांचों गार्ड लूडो खेलने में व्यस्त थे, चोरों ने इस बात का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं घटना को अंजाम देने वाले चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं और उसी के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 5 से अधिक बदमाशों ने शोरूम पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरूः इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में चोरों ने कार शोरूम में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी गई है, जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएंगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.