ETV Bharat / state

Indore News: इंदौर में मिलावटी पेट्रोल का गोरखधंधा! नाप तौल विभाग की टीम ने लक्ष्मी फ्यूल सर्विसेज पर मारी रेड

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:02 PM IST

इंदौर में पेट्रोल पंपों से मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कलेक्टर के निर्देश पर नाप तौल विभाग की टीम ने मधुमिलन चौराहे स्थित लक्ष्मी फ्यूल सर्विसेज पर रेड मारी है. वहां से पेट्रोल के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Sample of adulterated petrol in Indore
इंदौर में मिलावटी पेट्रोल का सैंपल

इंदौर में मिलावटी पेट्रोल का गोरखधंधा

इंदौर: प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इन दिनों मिलावट का गढ़ बन रही है. यहां पेट्रोल पंपों से भी मिलावटी पेट्रोल बेचे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. नाप तौल की टीम ने सूचना के आधार पर इंदौर के मधुमिलन चौराहे स्थित लक्ष्मी फ्यूल सर्विसेज पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पता यह भी चला है कि टैंकर पेट्रोलियम डिपो से पेट्रोल लेकर आने के बजाय कहीं और से मिलावटी पेट्रोल भराकर पंप के टैंक में डालने पहुंचा था, हालांकि इसके पहले ही छापामार कार्रवाई हो चुकी है.

नापतौल विभाग ने पेट्रोल पंप पर मारी रेड: दरअसल हाल ही में उक्त पेट्रोल पंप पर मिलावटी पेट्रोल बिकने की गुप्त सूचना इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी तक पहुंची थी. लिहाजा कलेक्टर ने एसडीएम और नापतोल विभाग की टीम को संबंधित पेट्रोल पंप की जांच करने बुधवार को भेजा था. पेट्रोल पंप से पेट्रोल के सैंपल लिए जाने के बाद पूरा मामला जांच के लिए भेजा गया है. नापतोल विभाग की टीम ने मौके से पेट्रोल के सैंपल एकत्रित किए हैं.

पुष्टि होने पर होगी कानूनी कार्रवाई: इस मामले में एसडीएम विनोद राठौड़ का कहना है कि "मिलावटी पेट्रोल बेचने की एक गोपनीय शिकायत इंदौर कलेक्टर को मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पेट्रोल पंप से सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल लेने के बाद इन्हें जांच के लिए लैब भेजा जाएगा अगर पेट्रोल डीजल में मिलावट की बात सामने आती है तो पेट्रोल पंप पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

Indore Choithram Mandi Fire: मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी में भीषण आग, एक दर्जन से ज्यादा दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

Indore Crime News: पेट्रोल पंप पर डकैती की तैयारी कर रहे 5 बदमाशों को दबोचा, हथियार बरामद

पेट्रोल पंप संचालक का दावा: पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि "किसी ने मिलावटी पेट्रोल मिलने की शिकायत की है. विभाग की टीम पेट्रोल के सैंपल लेकर जा रही है. हम लोग किसी प्रकार से कोई भी मिलावट करने का काम नहीं करते हैं और हमारी जांच रिपोर्ट भी साफ आएगी. लंबे समय से हम पेट्रोल पंप का संचालन कर रहे हैं." गौरतलब है कि इंदौर में अधिकांश पेट्रोल पंप की स्थिति यही है, प्रदेश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल मिलने के बावजूद भी मिलावट खोर अपने कारनामों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.