ETV Bharat / state

Indore Love Jihad: शाहरुख ने खुद को हिंदू बताकर युवती से की दोस्ती, सच्चाई जानने पर परिजनों ने थाने में की शिकायत

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:03 PM IST

Indore Annapurna Police Station
इंदौर अन्नपूर्णा पुलिस स्टेशन

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बताकर युवती से दोस्ती की. युवक की सच्चाई पता चलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. (Indore Love Jihad Case)

इंदौर पुलिस का बयान

इंदौर। वाणिज्यिक नगरी इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक युवती से एक युवक ने हिंदू नाम बता कर दोस्ती की. इस पूरे मामले की जानकारी युवती के परिजनों को लगी तो युवक की तफ्फीश की गई, तब जाकर मामले का खुलासा हो गया. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

जानिए क्या है पूरा मामला: यह पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है. अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के लालबाग में युवक शाहरुख देवास के खाते गांव का बताया गया है. वह महू नाका स्थित एक दुकान में जॉब करता था और उसने नवीन बताकर एक हिंदू युवती से दोस्ती कर ली. इसके बाद युवती के घर वालों को जानकारी लगी तो उसने युवक के बारे में जानकारी ली तो वह मुस्लिम समाज से निकला और उसका पर्दाफाश हो गया.

युवक को ले गए थाने थाने: युवती के परिजन और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवक को पकड़कर अन्नपूर्णा पुलिस थाने लेकर गए और अन्नपूर्णा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. युवती ने आरोपी युवक शाहरुख उर्फ नवीन के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया और पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस युवती की भी काउंसलिंग करने की बात कह रही है.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज: इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि," बीती देर रात एक घटना सामने आई है. लड़की के भाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक युवती से बातचीत करता है. उसने नवीन बताकर युवती से दोस्ती की. युवक विशेष समुदाय वर्ग का है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. जैसा होगा पुलिस कार्रवाई करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.