ETV Bharat / state

Indore crime News : प्रॉपर्टी के लालच में युवती को प्रेमजाल में फंसाया, लव मैरिज की, अब पत्नी पर किया जानलेवा हमला

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:07 PM IST

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक युवक की युवती से दोस्ती हुई. फिर यह दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. लेकिन कुछ माह बाद ही दोनों में झगड़ा होने लगा. पति ने उसे इतना पीटा कि वह गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवती के माता-पिता के पास काफी प्रॉपर्टी है. इसी लालच में उसने युवती को जाल में फंसाया. (Love marriage in Greed of property) (Girl implicated in love trap) (Deadly attack on wife)

Love marriage in Greed of property
प्रॉपर्टी के लालच में लव मैरिज

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में विशाल नामक एक युवक ने क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद उसे भगाकर ले गया. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.जिस युवती को विशाल ने अपने प्रेमजाल में फंसाया वह उसके माता-पिता की देखभाल करने के लिए युवती के घर पर जाता था. पीड़िता के माता-पिता पैरालाइज हैं और एक पैथोलॉजी के माध्यम से विशाल को उनकी देखरेख का जिम्मा सौंपा गया था.

Love marriage in Greed of property
प्रॉपर्टी के लालच में लव मैरिज

युवती को घर से भगा ले गया युवक : रोजाना की तरह विशाल उनके घर पर जाकर युवती के माता-पिता की सेवा करता था, लेकिन इसी दौरान युवती और विशाल में प्रेम संबंध हो गए. इसके बाद युवती विशाल की बातों में आ गई और उसके साथ घर छोड़कर भाग गई. इसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहने लगे. इसी दौरान पीड़िता के परिजनों ने जूनी इंदौर थाने पर गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवा दिया. पुलिस ने इस दौरान विशाल को थाने पर बुलाया था तो उसके साथ युवती भी पहुंची और विशाल को पति बताकर पूरे मामले में कार्रवाई से इंकार कर दिया था.

प्रॉपर्टी के लालच में लव मैरिज

हैवानियत से तंग पत्नी पहुंची पुलिस के पास, बोली- उसे सिर्फ अप्राकृतिक यौन संबंध पसंद है

प्रॉपर्टी न मिलने की शंका में मारपीट : इसी दौरान विशाल ने कुछ ही महीनों बाद युवती की संपत्ति के लिए उसकी जमकर पिटाई करने लगा. इस कारण वह गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुई. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में भी यह बात सामने आई कि प्रॉपर्टी के चलते उसने युवती से शादी की थी लेकिन युवती द्वारा अचानक से अपने परिजनों से ही दूरी बना ली गई थी. विशाल को लगा कि अब माता-पिता युवती को संपत्ति से बेदखल कर देंगे. (Love marriage in Greed of property) (Girl implicated in love trap) (Deadly attack on wife)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.