ETV Bharat / state

बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म! देखने वालों की उमड़ी भीड़, आंखें कर रहीं हैरान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:13 AM IST

इंदौर में एक बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया है, बच्चे की पूरी शक्ल इंसानों के जैसी दिखाई दे रही है.आइए आप भी देखिए ये यूनिक बकरी का बच्चा-

indore goat born with human face
इंसानी चेहरे वाला बकरी का बच्चा

बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म

इंदौर। शहर में बकरी का एक बच्चा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, दरअसल बकरी के इस बच्चे का सर इंसान जैसा नजर आ रहा है, वहीं दोनों आंखें भी सामने मिली हुई हैं. फिलहाल बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है, जिसे देखने के लिए क्षेत्र के कई लोग बकरी पालन करने वाले अनवर के घर पहुंच रहे हैं.

बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म: दरअसल इंदौर के चंदन नगर में रहने वाले एक परिवार के घर बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया है. मालवीय नस्ल की इस बकरी ने जिन दो बच्चों को जन्म दिया है, उसमें एक बकरी का सर इंसान जैसा नजर आता है. इस बकरी के दोनों आंखें सामने हैं और जुड़ी हुई हों. एक नजर देखने में ऐसा लगता है जैसे बकरी को किसी इंसान या बंदर का चेहरा लगा दिया गया हो, उसकी दोनों आंखें एक साथ जुड़ी हुई है और बकरी पूरी तरह से स्वस्थ है, इस बकरी के क्षेत्र में चर्चा होने के बाद उसको देखने के लिए काफी लोग चंदन नगर में रहने वाले अनवर के घर पहुंच रहे हैं.

Also Read:

एक दम स्वस्थ है रानी: अनवर खान बकरी पालन का काम करते हैं और इसके साथ ही मजदूरी करने भी जाते हैं बुधवार सुबह 6:00 बजे जब उनकी बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया तो उसमें एक बकरा और एक बकरी थी. दूसरी बकरी बंदर अथवा इंसान की शक्ल जैसी दिखाई दे रही थी और वह पूरी तरीके से स्वस्थ भी है. इस बकरी का नाम परिवार ने रानी रखा है और बकरी मालवी नस्ल की है किसी बकरी का ऐसा दिखाने वाला बच्चा मध्य प्रदेश में दूसरी बार देखा गया है. इससे पले विदिशा मे भी इंसानी चोहरे वाल बकरी के बच्चे ने जन्म लिया था.

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.