ETV Bharat / state

टूर पर विदेश जा रहे हों तो पहले लें पूरी जानकारी, कहीं आप भी इंदौर के लोगों के जैसे ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:46 PM IST

Fraud in Dubai tour by travel agent: इंदौर के एक ट्रेवल ऐजेंट ने दुबई जाने के नाम पर 50 से ज्यादा लोगों को ठग लिया.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.क्या हुआ पढ़िए ये खबर.

50 people cheated by travel company
इंदौर के एक ट्रेवल ऐजेंट ने दुबई जाने वाले टूरिस्टों को ठगा

इंदौर। यदि आप टूर पर विदेश या कहीं भी जा रहे हों तो पहले ट्रेवल ऐजेंट के साथ अपनी टिकट और होटल बुकिंग जैसी सारी जरुरी जानकारी जुटा लें.इसके बाद ही आप ऐजेंट को पेमेंट करें. नहीं तो आप भी इंदौर जैसी ठगी का शिकार हो सकते हैं. और घूमने का आपका मजा किरकिरा हो सकता है. यहां 50 से ज्यादा लोगों को एक ऐजेंट ने ठग लिया.टूर के नाम पर उन्हें दुबई तो भेज दिया लेकिन वहां ना रुकने की व्यवस्था थी ना खाने की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

क्या है मामला

मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है जहां दुबई ले जाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले महेंद्र सिंह नामक आरोपी द्वारा दुबई ले जाने के नाम पर 50 से अधिक लोगों के साथ ठगी करके फरार हो गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जितने भी फरियादी हैं वह क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और दुबई टूर के लिए 88 हजार रुपए में आना-जाना और वहां की रहने की व्यवस्था की जवाबदारी टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक महेंद्र सिंह द्वारा ली गई थी.

दुबई में नहीं थी कोई बुकिंग

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी महेंद्र सिंह ने हर टूरिस्ट से 38000 रुपये लिए. बाकी पेमेंट दुबई पहुंचने के बाद देने का कहा था. आरोपी ने इतने रूपयो में सिर्फ फ्लाइट की टिकट करवा कर उन्हें दुबई पहुंचा दिया, लेकिन वहां किसी तरह की आरोपी द्वारा बुकिंग नहीं की गई. ना रुकने की व्यवस्था थी ना खाने की. सभी फरियादी वहां पहुंचने के बाद काफी परेशान हुए और कई परेशानियों का उनका सामना करना पड़ा. जिसके कारण उनकी दुबई यात्रा पूरी तरह बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें:

इंदौर पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत

दुबई से जैसे-तैसे ये यात्री किसी तरह इंदौर पहुंचे. और यहां पहुंचते ही सबसे पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी महेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अब फरियादियों के बयान होना बाकी है इसके बाद आरोपी महेंद्र सिंह पर और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी ने इन लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की वारदात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.