ETV Bharat / state

Indore Fraud Case : कंपनियों से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्त में, आरोपी के सहयोगी की तलाश

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:17 PM IST

इंदौर में मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में काम कर चूना लगाने वाला शातिर ठग को लसूड़िया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अलग-अलग कंपनियों को एक करोड़ रुपये से अधिक ठगने की वारदात को अंजाम दे चुका है. ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक और आरोपी की पुलिस को तलाश है. (Accused arrested cheating) (Search accuse associate)

Indore Fraud Case
कंपनियों से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्त में

इंदौर। मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद मंगलम एजेंसी पर काम करने वाले मैनेजर विजय चौहान और दीपक द्वारा कंपनी में मौजूद सामान की हेराफेरी कर 35 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. एक अन्य कंपनी में फरियादी जितेंद्र पालीवाल के अगरबत्ती कारखाने में माल में हेराफेरी कर 40 लाख की ठगी को अंजाम दिया. जहां दोनों ही मामलों में पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही थी.

कंपनियों से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्त में

Indore Fraud Case : रायपुर की कंपनी के डायरेक्टर सहित अधिकारियों के खिलाफ FIR, रकम ले ली, सामान नहीं दिया

कई जगहों पर की ठगी : पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विजय सेटेलाइट ग्रीन में उसके रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहा है. घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी अन्य राज्यों की कई कंपनियों को अपने ठगी का शिकार बना चुका है. फिलहाल आरोपी का एक अन्य साथी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि जल्द ही इसमें कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है. (Accused arrested cheating) (Search accuse associate)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.