ETV Bharat / state

Indore Cyber Fraud: वाट्सएप पर लिंक ओपन करने के बाद खाते से कट गए 57 हजार

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 7:04 PM IST

इंदौर में लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक ऑटो चालक के वाट्सएप पर एक लिंक आई. लिंक पर क्लिक करने के बाद ओटीपी डालने पर उसके अकाउंट से 57 हजार रुपये उड़ गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसी थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला भी दर्ज किया गया है.

Indore Cyber Fraud
लिंक ओपन करने के बाद खाते से कट गए 57 हजार

इंदौर। ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी करती है लेकिन फिर भी जालसाजों के झांसे में लोग फंस जाते हैं. साइबर फ्रॉड करने वाले नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. एक ऑटो चालक को ऑफर गिफ्ट देने के नाम पर व्हाट्सएप पर लिंक आई. लिंक ओपन करते ही उसके खाते से मोटी रकम साफ हो गई. नया बसेरा में रहने वाले ऑटो चालक दिलीप रोकड़े ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि व्हाट्सएप एक मैसेज आया था, जिसमें ₹5 रुपए ट्रांसफर करने पर एक गिफ्ट कूपन मिलने का झांसा दिया गया था.

ओटीपी डालते ही कटे रुपये : फरियादी ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो तत्काल एक ओटीपी आया. फरियादी ने ओटीपी भी सबमिट कर दिया. इस प्रकार उसके खाते से 57 हजार रुपये उड़ गए. थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. उधर, एमआईजी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले के अनुसार गहरी नींद में सो रहे फरियादी के घर घुसे चोरों ने घर में रखे नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज की जांच : संजय नगर में रहने वाले फरियादी राजेश गोयल ने शिकायत दर्ज कराई है कि तकरीबन सुबह 4 बजे चोर उनके घर में घुसे और घर में रखे नगदी और सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. वहीं अब आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. इंदौर में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. सुनसान घरों को और आसपास बाईपास स्थित कॉलोनियों को अपना निशाना बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.