ETV Bharat / state

Indore Crime News: युवक पर हमला कर इलाके में गुंडागर्दी करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने बाजार से निकाला जुलूस

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 9:37 AM IST

Indore Crime News
गुंडागर्दी करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने बाजार से निकाला जुलूस

इंदौर में युवक पर जानलेवा हमला कर इलाके में गुंडागर्दी करने वाले दो बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश उठक-बैठक लगाते रहे. खास बात यह है कि जुलूस के दौरान 'मैं हूं खलनायाक' वाला गाना भी बजता रहा.

गुंडागर्दी करने वाले 2 बदमाशों का पुलिस ने बाजार से निकाला जुलूस

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लसूडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे. सड़क के दोनों ओर लोग इन बदमाशों पर की गई कार्रवाई पर खुशी जता रहे थे.

पुलिस कार्रवाई का स्वागत : युवक पर हमला करने वाले अमित सोनी और प्रीतम कुशवाहा के खिलाफ जान से मारने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. बदमाशों ने जानलेवा हमला करने के दौरान फिल्म खलनायक का मशहूर गाना मैं हूं खलनायक पर जमकर डांस भी किया था और क्षेत्र में जमकर इस दौरान उत्पात मचाया था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में जुलूस निकाला और खास बात यह है कि पुलिस इस दौरान डीजे मंगाकर फिल्म खलनायक के मशहूर गीत मैं हूं खलनायक का गाना बजाया. जुलूस के दौरान बदमाश उठक बैठक लगाते नजर आए. इस बारे में थाना प्रभारी तारेश सोनी का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

फर्जीवाड़े में एक गिरफ्तार : दूसरी तरफ, इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार एडवाइजरी फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पिछले दिनों शिकायतकर्ता ने एडवाइजरी के नाम पर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए थे, जिसकी शिकायत फरियादी ने की थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और गिरफ्तारी की संभावना पुलिस ने जताई है, क्योंकि इसमें कुछ लोग शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.