ETV Bharat / state

Elderly Man Burn Cafe In MP: लड़कियों का सिगरेट पीता देख बुजुर्ग को आया गुस्सा, जला दिया कैफे, जानें पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 6:47 PM IST

एमपी की आर्थिक राजधानी में इंदौर में कई चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. जहां एक बुजुर्ग ने एक कैफे इसलिए जला दिया, क्योंकि उसे लड़कियों के सिगरेट पीने पर आपत्ति थी.

Elderly Man Burn Cafe In MP
लड़कियों के सिगरेट पीने से आपत्ति

बुजुर्ग ने गुस्से में जलाया कैफे

इंदौर। देश और प्रदेश में आपराधिक घटनाओं की खबरें आना आम बात है. कई बार इन वारदातों के पीछे की वजह अजीबो-गरीब होती है. जो लोगों को चौका देती है, लेकिन वजह कोई भी हो अपराध तो अपराध ही होता है. वहीं इन सब के बीच अगर संस्कारों की बात करें तो बुजुर्गों के बीच आज भी संस्कार और मर्यादा कायम है, जो लड़कियों को सिगरेट पीते नहीं देख सकते. इन सब बातों का जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि एमपी के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग ने महज इसलिए पूरा कैफे जला डाला, क्योंकि वहां लड़कियां सिगरेट पीती थी.

बुजुर्ग ने बताया कारण तो चौंक गई पुलिस: दरअसल, हाल ही में इंदौर के लसूडिया थाना इलाके में एक कैफे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जला डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में कैफे संचालक शुभम चौधरी ने थाने में शिकायत के दौरान मौके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे थे. सीसीटीवी कैमरे में एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाकर जाता हुआ नजर आया. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी की शिनाखत करते हुए विजय माठे नाम के बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस व्यक्ति से जब पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो बुजुर्ग ने कैफे में आग लगाने का जो कारण बताया, वह चौंकाने वाला था.

accused elderly
आरोपी बुजुर्ग

यहां पढ़ें...

लड़कियों के सिगरेट पीने पर आपत्ति तो जलाया कैफे: विजय माठे ने बताया "उक्त कैफे पर उसका भी आना-जाना था. इस दौरान उसने यहां लड़कियों को लगातार सिगरेट पीते देखा. जो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा. इसके बाद उसने कैफे संचालक को ही इसके लिए जिम्मेदार मानकर कैफे में आग लगाने का फैसला किया. इसके बाद उसे रात में जैसे ही मौका मिला उसने चुपके से कैफे को आग के हवाले कर दिया." कैफे संचालक का कहना था कि "उक्त व्यक्ति कई दिनों से कैफ में आ जा रहा था. जिसने दुकान पर अन्य ग्राहकों से भी इस बात की शिकायत की थी, लेकिन किसी ने भी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. नतीजेतन कैफे को जला दिया गया. शिकायतकर्ता के मुताबिक आग लगने से उसे दो से ₹300000 का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Oct 11, 2023, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.