ETV Bharat / state

Indore Crime News: गर्लफ्रेंड से धोखा खाकर इंजीनियर बना ड्रग पैडलर, तांत्रिक ने बनाया नशे का आदी

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 9:50 PM IST

indore engineer drug smuggler
इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में तांत्रिक को किया गिरफ्तार

इंदौर की सयोगितगंज पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर ड्रग पैडलर्स की गैंग को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इनकी गैंग में इंजीनियर, तांत्रिक भी शामिल थे. तस्करों का मास्टर माइंड पेशे से इंजीनियर शशांक गर्लफ्रेंड के धोखा देने के बाद ड्रग तस्कर बन गया. शशांक एक ग्राम ब्राउन शुगर को चुटकियों में मिलावट कर 20 ग्राम कर देता था. तांत्रिक झाड़ फूंक के बहाने लोगो को नशे का आदि बना देता था. indore police action, indore police action on drug smugglers, indore crime news,drug smuggler arrested in indore

इंदौर। शहर की संयोगितागंज पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक तांत्रिक को हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़े गए तांत्रिक ने कई और ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी दी है जिन पर आने वाले दिनों में पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने पिछले दिनों प्रतापगढ़ (राजस्थान) के ड्रग तस्कर को पकड़ा था, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे आरोपी ने किए. ड्रग पैडलर्स की गैंग में इंजीनियर, तांत्रिक भी शामिल थे. जिसके बाद तांत्रिक को हिरासत में लिया गया.

गर्लफ्रेंड से धोखा खाकर इंजीनियर बना ड्रग पैडलर: आरोपी ने पूछताछ करने पर 10 से ज्यादा ऐसे पैडलर्स के नाम बताए हैं, जो आसपास के शहरों में ड्रग सप्लाई करते हैं. संयोगितगंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि यह गैंग नशे की टैबलेट से 1 ग्राम ब्राउन शुगर को 20 ग्राम के बराबर बना देती थे. गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस को दो बार मेहनत करने के बाद बड़ी सफलता मिल पाई है. इन तस्करों का मास्टर माइंड शशांक पेशे से इंजीनियर है. शशांक गर्लफ्रेंड के धोखा देकर चले जाने के बाद से डिप्रेशन में चला गया था, जिसके बाद शशांक ड्रग तस्कर बन गया. (indore crime news)

इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में तांत्रिक को किया गिरफ्तार

Guna: ड्रग्स के साथ पूर्व पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जिस थाने में पदस्थ था वहीं दर्ज हुई FIR

पेशे से इंजीनियर शशांक ने एक तांत्रिक और राजस्थान के सप्लायर से दोस्ती की. शशांक एक ऐसे हुनर का मालिक था जो कि एक ग्राम ब्राउन शुगर को चुटकियों में मिलावट कर 20 ग्राम कर देता था. पुलिस ने तांत्रिक आसिफ मामा को आजाद नगर से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो तांत्रिक आसिफ मामा ने बताया की वह झाड़ फूंक के बहाने लोगो को नशे का आदि बना देता था. तांत्रिक ने पूछताछ में सुनील के अलावा अन्य ड्रग्स पेडलरो के नाम का नाम बताये थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. (indore police action) (indore police action on drug smugglers) (indore engineer drug smuggler) (drug smuggler arrested in indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.