ETV Bharat / state

Indore Crime News: जेल प्रहरी पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:13 PM IST

इंदौर में पिछले महीने जेल प्रहरी और उनके बेटे पर कार चढ़ाने के मामले में एरोड्रम पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी मामले में दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Indore Crime News
इंदौर में जेल प्रहरी पर गाड़ी चढ़ाने का मामला

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले महीने जेल प्रहरी और उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया था. एरोड्रम पुलिस ने 3 आरोपियो को धड़ दबोचा है. इस मामले में अभी दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, अन्य बदमाशों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है. बताया जाता है कि कार पार्किंग को लेकर जेल प्रहरी के बेटे से आरोपियों का विवाद हुआ था.

जेल प्रहरी पर चार पहिया वाहन चढ़ाने का मामला: यह घटना 7 अप्रैल देर शाम की है. जब अनाज मंडी के सेंट्रल वेयरहाउस में आरोपी अमन शुक्ला और शिव द्वारा ट्रक का कांच फोड़कर गाड़ी पार्क करने को लेकर एक युवक से विवाद किया जा रहा था. उसी दौरान धार जिले में पदस्थ जिला जेल प्रहरी हरीश शर्मा निवासी कृष्णा वाटिका अपने बेटे के साथ विवाद को लेकर बदमाशों को समझाइश देने के लिए पहुंचे. बदमाशों ने जेल प्रहरी और उनके बेटे पर ही चार पहिया वाहन चढ़ाकर उनको मारने की कोशिश की थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

  1. Indore Court: बच्ची का अपहरण कर रेप के मामले में युवक को 20 साल की सजा
  2. 4 साल बाद पीड़िता को मिला इंसाफ, गैंगरेप के मामले में 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा
  3. Indore Court: रेप के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को 10 साल की सजा

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार: इस पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट सहित धमकाने की धाराओं में फरियादी के अनुसार केस दर्ज किया था, जिसमें पुलिस ने 1 महीने के बाद आकाश, विकास और पवन नामक युवकों को पकड़ा है तो वहीं अमन और एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है. वहीं एसीपी राजीव भदोरिया का कहना है कि "जल्द ही फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.