ETV Bharat / state

Congress Questions to Shivraj: 'मामा' से पूछे जा रहे 90 दिन में 90 सवाल, वादे अधूरे फिर भी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही भाजपा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:12 PM IST

इंदौर में कांग्रेस ने शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर ली है. इसके लिए कांग्रेस ने 90 दिन के लिए 90 सवाल तैयार किए हैं जो भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा से लेकर 5 दिसंबर तक पूछे जा रहे हैं. दरअसल यह वह सवाल हैं जो जिनकी शिवराज सरकार ने घोषणाएं की थीं लेकिन उन्हें अब तक पूरा नहीं किया.

indore Congress targets Jan Ashirwad Yatra
सीएम शिवराज ने की हजारों घोषणाएं

CM शिवराज से पूछे जा रहे 90 दिन में 90 सवाल

इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनाव के आते ही अब विपक्षी दल कांग्रेस, भाजपा सरकार को मुख्यमंत्री की वह घोषणाएं याद दिला रहा है जो मुख्यमंत्री ने अपने बीते कार्यकाल में की थीं, लेकिन आज तक पूरी नहीं हो सकी. इंदौर में कांग्रेस ने इसके लिए 90 दिन के लिए 90 सवाल तैयार किए हैं जो भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा से लेकर 5 दिसंबर तक पूछे जा रहे हैं. यह बात और है कि भाजपा फिलहाल इन घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर जवाब देने की स्थिति में नहीं है.

वादों को वायरल करने का अभियान: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव ने शिवराज सरकार के कार्यकाल में किए गए विभिन्न दावों और वादों को रोज वायरल करने का अभियान चला रखा हैं 3 सितंबर से उनके द्वारा लगातार रोज एक घोषणा वायरल की जा रही है जो शिवराज सरकार द्वारा की गई है. दरअसल यह घोषणाएं अब तक अधूरी है और चुनावी मौसम में कांग्रेस इन पर जवाब चाहती है. कांग्रेस का आरोप है कि जो घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 में की थी इसके अलावा अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे चाहे वह स्कूलों में स्मार्टफोन बांटने के वादे हो या मध्यम आयु वर्ग बनाने के वे अब तक अमल में नहीं लाया जा सका.

वादों को शिवराज सरकार ने नहीं किया पूरा: इसके अलावा शिवराज सरकार ने मालवा निर्माण प्राधिकरण बनाने की भी घोषणा की थी, उसे पर भी कोई काम नहीं हुआ. लेकिन अब उल्टे भाजपा और शिवराज सरकार बिना अपनी घोषणा और वादों को पूरे किए ही जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर उन मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही है. जिन्हें झूठे वादे करके छला गया है. राकेश सिंह यादव का आरोप यह भी है कि ''सरकार की घोषणाएं पूरी नहीं होने के बावजूद अब जबकि इस मसले पर जवाब मांगा जा रहा है तो कोई भी जवाब देने की स्थिति में नहीं है. यह सरकार का अहंकार और जनता के प्रति जिम्मेदारी दर्शाता है जिसे आगामी चुनाव में जनता खुद बदला लेगी.''

  • याद है ?
    जब जनकल्याणकारी योजनाओं पर लगा था ताला,
    जनता को मिला था सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला। pic.twitter.com/RoVFNsp9vC

    — BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP ने पोस्टर जारी कर मांगा 15 महीनों का हिसाब: इधर कांग्रेस के आरोपों और सवालों के बीच बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी किया. इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ से उन योजनाओं का हिसाब मांगा जिसे कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया था. साथ ही कहा कि जनता के सामने 15 महीने का हिसाब कमलनाथ को देना होगा. यह बेहद डरावना दौर था.

Also Read:

हजारों घोषणाएं कर चुके हैं सीएम शिवराज: उन्होंने कहा ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने तीन कार्यकाल में ही हजारों की संख्या में घोषणा कर चुके हैं अब तो उन्हें ही याद नहीं है कि उन्होंने कौन सी और कितनी घोषणाएं की हैं. लिहाजा उनकी हजारों घोषणाओं में से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं रोज सोशल मीडिया पर वायरल करके उन्हें याद दिलाई जा रही हैं. जिससे कि न केवल मुख्यमंत्री को बल्कि आम जनता को भी मामा द्वारा की गई झूठी घोषणा याद दिलाई जा सके.''

Last Updated :Sep 13, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.