ETV Bharat / state

Indore Cheating Case: ये युवक है बेहद शातिर, कभी CM का भतीजा बनकर तो कभी बड़ा अफसर बनकर दुकानदारों को धमकाया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 12:52 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भतीजा बनकर अधिकारियों को फोन लगाकर धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. खास बात यह है कि आरोपी मुख्यमंत्री के गांव जैत का रहने वाला है.

Indore Cheating Case
सीएम का भतीजा बनकर दुकानदारों को धमकाया

इंदौर। पिछले कुछ दिनों से इंदौर में फर्जी अधिकारी बनकर सरकारी विभागों के अधिकारियों को धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर क्राइम ब्रांच एवं विजयनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर बनकर एक दुकान को सील करने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर कर्णावत होटल के सुपरवाइजर को सील करने व गड्ढे में गाड़ने की धमकी दे रहा है.

पुलिस अफसर बनकर मांगे नंबर : सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व थाना विजय नगर पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ललित चौहान मूल निवासी ग्राम जैत जिला सीहोर बताया. आरोपी के खिलाफ विजय नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन लगाकर गांधीनगर, विजयनगर सहित अन्य पुलिस कर्मियों के नंबर भी पुलिस अधिकारी बनकर मांगे थे. पिछले दिनों अस्पताल में खुद इलाज करवाने के लिए पहुंचा और कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भतीजा बताकर धमकाया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों पर रौब जमाता था : इसके अलावा कर्णावत होटल पर जाकर खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर सील करने की धमकी दी. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बताया कि उसने कई प्रकार के अधिकारी बनकर लोगों को धमकाया है. ऐसा करके वह लोगों पर रौब जमाना चाहता था. फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को रौब दिखाने से उसके काम बन जाते थे. इसलिए उसने ये तरीका निकाला और लगातार उस पर अमल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.