ETV Bharat / state

India vs New Zealand Match: स्टेडियम में ड्यूटी के दौरान SDOP और 1 आरक्षक को आया अटैक, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:07 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हुए वनडे मैच की ड्यूटी के दौरान ही एक एसडीओपी और एक आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आरक्षक गेट पर बेहोश होकर गिर पड़ा. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं एसडीओपी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

sdop got heart attacked on match duty in indore
इंदौर के स्टेडियम में ड्यूटी के दौरान 2 पुलिसकर्मियों को आया अटैक

इंदौर के स्टेडियम में ड्यूटी के दौरान 2 पुलिसकर्मियों को आया अटैक

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में हुए वनडे क्रिकेट मैच की ड्यूटी के दौरान एक एसडीओपी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया गया कि एसडीओपी ध्रुवराज चौहान को अटैक आया है. ड्यूटी के दौरान ही अटैक आने पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने चौहान को इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां एसडीओपी की हालत गंभीर बनी हुई है. ड्यूटी के दौरान एक अन्य आरक्षक भी बेहोश होकर गिर पड़ा. आरक्षक को भी तत्काल एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजना पड़ा.

मौके पर नहीं मिला सीपीआर: इंदौर के ऊषा राजे होल्कर स्टेडियम में इंदौर रेंज के करीब 9 हजार पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. मंगलवार सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात सुसनेर SDOP ध्रुवराज चौहान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वे मौके पर ही बेहोश हो गए और उनकी नाक से खून आने लगा. यह देख अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. अस्पताल भेजने की बारी आई तो पता चला एंबुलेंस में मेडिकल सपोर्टिव स्टाफ ही मौजूद नहीं था. मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए पुलिस की गाड़ी से ही तत्काल अस्पताल भेजना पड़ा.

SDOP के बाद आरक्षक हुआ बेहोश: मैच की ड्यूटी के दौरान एसडीओपी की तबीयत बिगड़ने के बाद एक अन्य आरक्षक धीरज पटेल भी बेहोश होकर गिर पड़ा. आरक्षक को भी तत्काल एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भेजना पड़ा. आरक्षक सीहोर निवासी है. होल्कर स्टेडियम के सिक्योरिटी गेट पर ड्यूटी कर रहे धीरज को अचानक चक्कर आ गए और वह कुछ देर के लिए मौके पर ही बेहोश हो गए. इसके बाद वहां मौजूद मैच के सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया गया.

Indore India-New Zealand ODI: क्रिकेट प्रेमियों को फ्री में मिली साइकिल वाली चाय

अंतरराष्ट्रीय मैच में लापरवाही: इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैच के दौरान मौके पर मौजूद एंबुलेंस से ड्राइवर और सपोर्ट स्टॉफ का गायब होना बड़ी लापरवाही है. मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर खिलाड़ियों के अलावा हजारों कर्मी और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहते हैं. अटैक आने पर मरीज मौके पर जो एंबुलेंस थी उसका स्टॉफ नदारद था. जिसके कारण संबंधित अधिकारी के इलाज में देरी हुई. इसके कारण कोई बड़ी अनहोनी को टाला नहीं जा सकता है. अब इस पूरे मामले में दोषी मेडिकल स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.