ETV Bharat / state

आईआईटी इंदौर और भोपाल एम्स के बीच हुआ एमओयू, अनुसंधान परियोजना में संयुक्त रूप से करेंगे काम

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 11:03 PM IST

IIT Indore and AIIMS Bhopal MoU
आईआईटी इंदौर और एम्स भोपाल समझौता ज्ञापन

IIT इंदौर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (AIIMS भोपाल) ने अकादमिक सदस्यों, छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है. एमओयू पर आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास एस. जोशी, कार्यकारी निदेशक प्रो.अजय सिंह और भोपाल एम्स के सीईओ ने हस्ताक्षर किये हैं.

इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Indore) ने अकादमिक सदस्यों छात्रों और अनुसंधान समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए AIIMS भोपाल के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता ज्ञापन अकादमिक कर्मचारियों और छात्रों के आदान-प्रदान को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के साथ नए पाठ्यक्रमों और डिग्री-अनुदान कार्यक्रमों के विकास को बढ़ावा देगा.

नवाचार को बढ़ावा: आईआईटी इंदौर और एम्स भोपाल के बीच किए गए एमओयू के तहत दोनों संस्थान संयुक्त शिक्षा और अनुसंधान परियोजनाओं में भाग लेने के लिए संकाय विशेषज्ञों सहित संसाधनों का सहयोग और साझा करेंगे. इन संस्थानों द्वारा स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी सहित उभरते डोमेन में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस एमओयू के तहत उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

एमओयू पर हस्ताक्षर: समझौता ज्ञापन उद्यमशीलता और नवाचार को बढ़ावा देने, संयुक्त सामाजिक पहलों में सहयोग के लिए ऊष्मायन, विचार केंद्रों स्टार्ट-अप और उत्कृष्टता केंद्रों के लिए सहयोगी कार्यक्रमों की सुविधा भी प्रदान करेगा. एमओयू पर इंदौर आईआईटी निदेशक प्रोफेसर सुहास एस. जोशी, कार्यकारी निदेशक प्रो.अजय सिंह के साथ भोपाल एम्स के सीईओ ने हस्ताक्षर किये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.