ETV Bharat / state

GST Evasion: फर्जी फर्म बनाकर व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी, करीब 5 हजार फर्म जांच के दायरे में

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 7:44 PM IST

देश में व्यापक स्तर पर फर्जी फर्मों के माध्यम से 8,100 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी की गई है. ऐसी फर्मों की संख्या करीब 5 हजार है. इंदौर में भी एक फर्म ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में करीब 139 व्यापारिक प्रतिष्ठान जांच के दायरे में हैं.

GST Evasion
फर्जी फर्म बनाकर व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी

चीफ कमिश्नर कस्टम एंड सेंट्रल जीएसटी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़

इंदौर (Agency, PTI)। देश के कई हिस्सों में फैले 4,909 फर्जी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से 8 हजार करोड़ से ज्यादा की कर चोरी की गई है. जीएसटी के अफसरों ने जांच के बाद ये खुलासा किया. पता चला है कि फर्जी कारोबार और फर्जी बिलों के माध्यम टैक्स चोरी की गई. जीएसटी विभाग ऐसी फर्मों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगा है. वहीं, मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि जीएसटी विभाग को इंदौर में एक प्रतिष्ठान के ई-वे बिल की महीने भर चली जांच के दौरान बड़ी कर चोरी के शुरुआती सुराग मिले हैं. इस फर्म की जांच अभी जारी है.

एमपी में 167 प्रतिष्ठान दायरे में : जीएसटी अफसरों का कहना है कि डेटा के विस्तृत विश्लेषण से साफ हुआ कि देशभर में कुल 4,909 संदिग्ध व्यावसायिक प्रतिष्ठान पाए गए. इनमें से सबसे अधिक 1,888 प्रतिष्ठान दिल्ली में, 831 उत्तर प्रदेश में, 474 हरियाणा में, 210 तमिलनाडु में हैं. महाराष्ट्र में 201, तेलंगाना में 167 और मध्य प्रदेश में 139 व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं, जहां जीएसटी चोरी की गई है. मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर आयुक्त जाटव का कहना है कि जांच के तहत इन 4,909 प्रतिष्ठानों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के दौरान जीएसटी रिटर्न में लगभग 29,000 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया और जांच में 8,103 करोड़ रुपये की चोरी का पता चला.

अधिकारियों और व्यापारियों के बीच संवाद : इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य एवं सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों और व्यापारियों के बीच संवाद बैठक हुई. बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चीफ कमिश्नर कस्टम एंड सेंट्रल जीएसटी नवनीत गोल और जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार जाटव के समक्ष व्यापारियों ने जीएसटी रिटर्न को लेकर होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में उन मुद्दों को शामिल किया गया, जिसमें जीएसटी के बदलाव होने वाले नियमों को रखा गया.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

जांच जारी, एफआईआर होगी : जीएसटी अफसरों का कहना है कि फर्जी कारोबार और फर्जी बिलों के माध्यम से जीएसटी के इनपुट टैक्स क्रेडिट का अनुचित लाभ उठाकर कर चोरी की गई. मध्य प्रदेश का जीएसटी विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर कर चोरी की विस्तृत जांच करेगा. कर चोरी करने वाली व फर्जी फर्म चलाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जैसे ही ठोस सबूत इकट्ठे हो जाएंगे तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Last Updated : Jun 14, 2023, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.