ETV Bharat / state

एमपी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 5:40 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

मध्यप्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पतालों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं.

इंदौर। डेंगू को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाने वाले उपायों को होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये, साथ ही हेल्थ कमिश्नर सहित बड़े अधिकारियों को लगातार दौरे करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
मंत्री ने इंदौर में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया है कि राज्य के हर अस्पताल में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं, जिनमें बुखार को फैलने के कारण, उनके लक्षण और उनसे निदान की जानकारियां लिखी हो, उन्होंने कहा है कि मच्छरों से बचाव के लिए नगरी निकाय के अधिकारियों से भी बात कर फॉगिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बस्तियों में जलभराव और गंदगी की सफाई के निर्देश दिए गये हैं.हालांकि प्रशासन मच्छरों का लार्वा मारने में मुस्तैद दिखाई नहीं दे रहा है, यही वजह है कि डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, अकेले राजधानी भोपाल में ही 100 से ज्यादा मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले है, इंदौर में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, ग्वालियर में भी 25 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, ये संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बताई जा रही है, लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद अधिकारी अस्पताल के दौरे भी शुरू कर दिये हैं.
Intro:डेंगू लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के जागरूकता वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं साथी हेल्थ कमिश्नर समेत बड़े अधिकारियों को लगातार दौरे करने के आदेश भी जारी किए गए हैं


Body:मध्यप्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया बुखार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि राज्य के हर अस्पताल में डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं जिनमें इस बुखार को फैलने के कारण उनके लक्षण और उनसे निदान की बातें लिखी हो इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ कमिश्नर से लेकर सीएमएचओ तक सभी को अस्पतालों के दौरे करने के निर्देश भी दिए हैं उन्होंने कहा है कि मच्छरों से बचाव के लिए नगरी निकाय के अधिकारियों से भी बात कर फागिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बस्तियों में जलभराव और गंदगी की सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं मौसम में नमी बने रहने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस भी अटैक कर रहा है प्रदेश के अस्पतालों में वायरल बुखार चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है हालांकि प्रशासन मच्छरों का लार्वा मारने में मुस्तैद दिखाई नहीं दे रहा है यही वजह है कि डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं अकेले राजधानी भोपाल में ही 100 से ज्यादा मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले है वहीं इंदौर में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, ग्वालियर में भी 25 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं यह संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बताई जा रही है

बाईट - तुलसी सिलावट, स्वास्थ मंत्री


Conclusion:प्रदेश में लगातार बीमारियों की शिकायत सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद अधिकारी अस्पताल के दौरे भी शुरू कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.