ETV Bharat / state

नगरपालिका की ड्रामेबाजी से परेशान वार्डवासियों ने बजाए गाने

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 6:24 PM IST

होशंगाबाद जिले के इटारसी में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अमित कापरे ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर वार्ड में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया.

Hoshangabad
ज्ञापन सौंपते अधिकारी

होशंगाबाद। इटारसी में विरोध प्रदर्शन के अपने अलग ही अंदाज और अनोखेपन के लिए पहचाने जाने वाले जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री अमित कापरे ने वार्डवासियों के साथ मिलकर वार्ड की पानी सप्लाई की समस्या को उठाने के लिए संगीत का सहारा लिया. दरअसल वाकया यह था कि कापरे वार्डवासियों के साथ बढ़ते जल संकट के खिलाफ वार्ड में प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीपी राय को लगी.

उन्होंने तत्काल सब इंजीनियर आदित्य पांडे और जलकार्य अधिकारी रब्बू जोशी को निर्देश देकर वार्डवासियों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रदर्शन स्थल पर भेजा. जैसे ही पांडे प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचे कापरे ने फिल्मी गाना लगा दिया, जिसके बोल थे -'आइए आपका इंतजार था, देर हुई आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो' साथ ही वार्ड वासियों ने पांडे के स्वागत में पुष्प वर्षा की.

तीसरी बार किया प्रदर्शन

नगरपालिका के इन्ही सब इंजीनियर ने इसी एक समस्या का तीसरी बार संज्ञान लिया है. इसके बाद वार्ड वासियों ने 'ऐसे तड़पू की जैसे जल बिन मछली' गीत बजाकर पानी के लिए अपनी समस्या जाहिर की और वार्ड वासियों से ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कांग्रेस नेता ने बताया की इटारसी के वार्ड 16 सोना सांवरी नाका पर चिमन लाल के घर से डॉली मांझी के घर तक काली मंदिर के बगल से जाने वाली गली में वर्षों से पानी नहीं आ रहा है, हालांकि दो साल पहले उक्त गली में नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन डाली जा चुकी है, लेकिन इन दो सालों में गली के रहवासियों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हो सका. वार्ड के लोग नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे पानी के टैंकरों से पानी भरने के लिए मजबूर हैं. भरी दोपहर में बच्चे और बुजुर्ग माताओं और बहनों को पानी के टैंकरों के पीछे दिन और कभी कभी रात में दौड़ लगाते हुए देखा जाता है.

सबकुछ बदला, परेशानी नहीं

अमित कापरे ने बताया कि बीते साल 23 मई को पानी की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने ही वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए पैसे इकट्ठे किए थे और नगर पालिका जाकर अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया. तब तत्कालीन सीएमओ अक्षत बुंदेला द्वारा समस्याओं को त्वरित हल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. इसके कुछ दिनों बाद ही बुंदेला का तबादला हो गया, इस बीच स्थितियां और भी बदतर हो गई. बढ़ते हुए जल संकट को देखकर अगले माह 4 जून को दर्जनों वार्ड वासियों के साथ तत्कालीन सीएमओ हरिओम वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया था तब नगर पालिका के सब इंजीनियर आदित्य पांडे को बुलाकर निर्देश दिए गए, जिसके दो दिन पश्चात पांडे द्वारा स्थल का निरीक्षण भी किया गया.

नगर पालिका की ड्रामेबाजी

कापरे ने आरोप लगाते हुए कहा, नगर पालिका की ड्रामेबाजी को एक साल बीत चुका है. कांग्रेस नेता कापरे ने चेतावनी दी है कि तीन-तीन सीएमओ के बदल जाने के बाद भी वार्ड वासियों की समस्या खत्म नहीं हो सकी. इस नगर का बड़ा दुर्भाग्य है कि इस वार्ड से शहर और शहर से लेकर प्रदेश स्तर तक एक ही पार्टी की सरकार होने के बाद भी लोगों की ऐसी छोटी-छोटी मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और खुद को जन हितैषी नेता बताने वाले पार्षदों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है.

नहीं सुनी तो करेंगे तालाबंदी

कापरे ने चेताया की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है. प्रशासन इस ओर ध्यान दें अन्यथा वार्ड वासियों का उग्र प्रदर्शन झेलने के लिए नगर पालिका तैयार रहे. यदि ये समस्या शीघ्र नहीं सुलझी तो अगले चरण में नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जल प्रदाय किए जाने वाले जेट सबमर्सिबल पम्प और कार्यालय की पानी की टंकी पर तालाबंदी की जाएगी. प्रदर्शन के दौरान उर्मिला चौरे, सुशीला केवट, लता चौरे, गोमती बरोनिया, ज्योति चौरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.