ETV Bharat / state

गोरखपुर से पनवेल तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, भोपाल-इटारसी में रहेगा ठहराव

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 9:07 PM IST

special-train-between-gorakhpur-panvel-gorakhpur
गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से पनवेल तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी. भोपाल और इटारसी स्टेशन पर गाड़ी का ठहराव रहेगा.

होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने और यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर के मध्य सप्ताह में दो बार समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

सप्ताह में दो बार चलेगी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-पनवेल समर स्पेशल ट्रेन 06 जून से 27 जून तक हर रविवार और गुरुवार को गोरखपुर स्टेशन से 08:00 बजे चलेगी. 22.45 बजे भोपाल पहुंचेगी. 22.55 बजे भोपाल से होकर अगले दिन 00.30 बजे इटारसी पहुंचेगी. इटारसी से 00.35 बजे होकर 12.40 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05064 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 7 जून से 28 जून तक हर सोमवार और शुक्रवार को पनवेल स्टेशन से 14.20 बजे चलकर अगले दिन 02.25 बजे इटारसी पहुंचेगी. 02.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.35 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.40 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 19.20 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

don't pull chain:बेवजह चेन खींचने वालों के खिलाफ एक्शन में रेलवे

पहले से करना होगा टिकट

गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी ,02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.यह गाड़ी पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. इनमें कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.