ETV Bharat / state

Narmadapuram: भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का राज्यपाल ने किया भूमिपूजन, कहा- Baikunth Sudarshan Dham एकता और अखंडता की प्रेरणा का बनेगा केंद्र

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:15 PM IST

narmadapuram lord venkateswara temple
नर्मदापुरम में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का भूमिपूजन

नर्मदापुरम में भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का भूमिपूजन रविवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल (Governor of Madhya Pradesh Mangubhai Patel) ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बैकुंठ सुदर्शन धाम का प्रकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की एकता और अखंडता की प्रेरणा का केंद्र बनेगा. यह धाम राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होकर आध्यात्मिकता को मजबूत बनाएगा. (narmadapuram lord venkateswara temple bhumipujan) (narmadapuram baikunth sudarshan dham)

नर्मदपुरम। नर्मदापुरम के इटारसी के पास रामानुज नगर में भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का भूमिपूजन हो गया है. इसमें मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) शामिल हुए. भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का निर्माण जल्द होगा. ओबैदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाईवे पर धौखेड़ा में 5 एकड़ में यह मंदिर बनेगा इस परिसर का नाम श्री बैकुंठ-सुदर्शन धाम रखा गया है. यह मंदिर अखिल भारतीय स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास बनवा रहा है. (narmadapuram lord venkateswara temple bhumipujan)

वेंकटेश्वर मंदिर का एमपी राज्यपाल ने किया भूमिपूजन

भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का हुआ भूमिपूजन: राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को नर्मदापुरम की तहसील इटारसी के ग्राम धोखेड़ा में बैकुंठ सुदर्शन धाम वेंकटेश्वर मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के पश्चात संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक राघौगढ़ संजय सत्येंद्र पाठक, समेत कई लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मानिकपुरी भिलाई ने किया. संस्थापक युवराज स्वामी राम कृष्णा आचार्य ने मंदिर परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. आयोजन अखिल भारतीय स्वामी सीतारामचार्य भागवत संगोष्ठी न्यास द्वारा किया गया. वेंकटेश्वर मंदिर का भूमि पूजन विधिवत शास्त्रों में निहित परंपरा के अनुरूप किया गया.(narmadapuram baikunth sudarshan dham)

बैकुंठ सुदर्शन धाम भारत के लिए बनेगा एकता: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि, बैकुंठ सुदर्शन धाम का प्रकल्प आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत की एकता और अखंडता की प्रेरणा का केंद्र बनेगा. यह धाम राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होकर आध्यात्मिकता को मजबूत बनाएगा. यह धाम देश के उत्थान के लिए उत्तम मानव निर्माण के संकल्प की पूर्ति में सहायक होगा. शिक्षा, आरोग्य, स्वास्थ्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपनी महती भूमिका निभाएगा. (baikunth sudarshan dham center of inspiration)

वेंकटेश मंदिर का रविवार को होगा भूमि पूजन, एमपी की राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे शामिल

राज्यपाल पटेल ने कहा कि हम अपनी असली जड़ों से जुड़े अपनी वास्तविक शक्ति से परिचित हों. हमारी आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक एकता की विरासत के संरक्षण और संवर्धन में सहभागी होकर भावी पीढ़ी को भारतीय जीवन मूल्य से संस्कारित करें. उन्होंने इस पवित्र प्रसंग का साक्षी होने के लिए अवसर देने के लिए गुजरात के श्रीकांत जी, चांडक के प्रति भी आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. (narmadapuram lord venkateswara temple)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.