ETV Bharat / state

MP Road Accident नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला की मौत

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:26 PM IST

नर्मदापुरम में एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है. उधर, ग्वालियर में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में मिला.

narmadapuram truck hit bike
नर्मदापुरम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी

नर्मदापुरम ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी

नर्मदापुरम/ग्वालियर। तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसका वीडियो घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है. 29 सेकंड के वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे जा रही मोटरसाइकिल पर महिला बच्चे हैं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक पर बैठी महिला ट्रक के नीचे आ गई, जिससे महिला की मौत हो गई.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर: घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है. माखननगर मुख्य बाजार में पेट्रोल पंप की ओर बाइक जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और वह आगे भाग गया. घटना में महिला की मौत हो गई. माखननगर थाने में ट्रक को खड़ा कर लिया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. मृतक महिला भगवती बाई शाहगंज की रहने वाली है. मृतका का परिवार शादी में ग्राम गुर्जरवाड़ा आया हुआ था, वे बाइक से गांव जा रहे थे.

Satna Road Accident खड़े ट्रक में जा घुसीं 2 बाइक, 3 लोगों की मौत, 2 घायल, नर्मदापुरम में भी हादसा

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. युवक ने लव मैरिज की थी. किसी बात को लेकर शादी के 4 साल बाद दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसकी वजह से पत्नी मायके चली गई. इस कारण मृतक बेहद परेशान था. परिजनों का आरोप है कि महेंद्र की मौत स्वाभाविक नहीं है. उसके साथ जरूर अनहोनी हुई है. हालांकि, मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन परिजनों ने मृतक के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

MP: बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, पांच घायल

घटना की जांच में जुटी पुलिस : महेंद्र कुशवाह नामक युवक ने 4 साल पहले दीगर समाज में अपनी मर्जी से शादी की थी, लेकिन कुछ महीनों पहले उसकी पत्नी घर छोड़ कर मायके जाकर रहने लगी थी. दोनों के बीच मृतक की मां ने सुलह कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन मृतक की पत्नी नहीं मानी. मृतक इस वजह से नशे का आदी हो गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि, स्थानीय लोगों ने महेंद्र को नशे की हालत में यहां देखा था, उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ नहीं पता चला. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.