ETV Bharat / state

गांधी जयंती के कार्यक्रम में पीसी शर्मा ने की शिरकत, जानिए क्यों इटारसी को बताया पवित्र स्थान

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 3:54 AM IST

कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी को पवित्र भूमि बताया है. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.

मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी को बताया पवित्र स्थान

होशंगाबाद। देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इटारसी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिरकत की, इस दौरान उन्होंने इटारसी को पवित्र जन्म भूमि का बताया. उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व देश की राजधानी जब नागपुर हुआ करती थी, तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 2 दिसंबर 1933 को इटारसी दौरे पर आए थे.

मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी को बताया पवित्र स्थान

इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने बनी गोठी धर्मशाला में महात्मा गांधी रुके थे. मंगलवार को जब पीसी शर्मा कोठी धर्मशाला पहुंचे तो धर्मशाला में उन्होंने बापू द्वारा लिखित संदेश को देखा और पढ़ा. जिसके बाद उन्होंने इटारसी को एक पवित्र स्थान बताया.

जिस धर्मशाला के कक्ष में महात्मा गांधी रुके थे, उस कक्ष को बापू प्रवास स्मृति कक्ष बनाया गया है. जिसे गोठी परिवार ने मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया है. धर्मशाला और कक्ष के बारे में जानने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने गोठी परिवार की प्रशंसा की.

Intro:होशंगाबाद जिले के इटारसी पहले दौरे पर आए जनसंपर्क व होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी की जन्मभूमि को पवित्र जन्मभूमि बतलाया ।Body:होशंगाबाद। आजादी के पूर्व जब देश की राजधानी नागपुर हुआ करती थी। उस समय देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 2 दिसंबर 1933 को इटारसी दौरे पर आए थे। इटारसी रेलवे स्टेशन के सामने बनी गोठी धर्मशाला में रूके थे। आज पहली बार जब प्रदेश के जनसंपर्क और होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जब कोठी धर्मशाला में पहुंचे तो उन्होंने बापू लिखित संदेश को देखा और पढ़ा। उन्हें जब महात्मा गांधी की जानकारी लगी कि वह इटारसी महेश धर्मशाला में रुके थे तो उन्होंने कहा कि वाकई में इटारसी पवित्र जगह है।
आज देश बापू की 150 वी जयंती मना रहा है। वहीं इटारसी में जिस धर्मशाला के कक्ष में महात्मा गांधी रुके थे उस कक्ष को *बापू प्रवास स्मृति कक्ष* बनाया गया हैं। गोठी परिवार द्वारा आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस धर्मशाला और कक्ष के बारे में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा वाह विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने गोठी परिवार की प्रशंसा की।
वाइट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
वाइट विधायक डॉ सीताशरण शर्माConclusion:जनसंपर्क मंत्री व होशंगाबाद के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने इटारसी की भूमि को पवित्र भूमि बताएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.