ETV Bharat / state

इटारसी जंक्शन पर 11 घंटे लेट पहुंची महानगरी एक्सप्रेस, ऑटोमेटिक प्रेशर ड्रॉप होने से प्रॉब्लम

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 12:13 PM IST

Mahanagari Express 11 hours late
इंटारसी जंक्शन पर 11 घंटे लेट पहुंची महानगरी एक्सप्रेस

मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी एक्सप्रेस का ऑटोमेटिक प्रेशर ड्रॉप होने से यह ट्रेन करीब 11 घंटे देरी से इटारसी पहुंची. रेलवे अधिकारियों को मिली सूचना के अनुसार 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर आते ही ऑटोमेटिक प्रेशर ड्रॉप होने से ट्रेन बार-बार खड़ी हो रही थी.

नर्मदापुरम। महनागरी एक्सप्रेस मुंबई से 11 घंटे देरी से रात 11.13 बजे इटारसी जंक्शन पर आई. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री भी काफी परेशान दिखे. जंक्शन के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन के इटारसी आने पर ऑटोमेटिक प्रेशर ड्रॉप होने के कारण की तकनीकी जांच की गई. इसकी रिपोर्ट ऊपर अधिकारियों को भेजेंगे. मुंबई के सीएसटी स्टेशन से 22177 महानगरी एक्सप्रेस रात 12.10 बजे सही समय पर रवाना हुई थी. मनमाड़ से नंदगांव, चालीसगांव, पचौरा, जलगांव तक एक घंटे देरी से चल रही थी. भुसावल और बुरहानपुर में 45-50 मिनट लेट थी. रविवार सुबह 10:15 बजे महानगरी एक्सप्रेस खंडवा स्टेशन पर 23 मिनट देरी से आई.

खंडवा के बाद आई खराबी : खंडवा से रवाना होने के बाद तकनीकी खराबी आने से ट्रेन बार-बार रुकने लगी. इस वजह से सिर्फ 78 किमी दूर हरदा तक आने में 5.30 घंटे लग गए. दोपहर 3:45 बजे ट्रेन को हरदा में रोक कर पावर (इंजन) चेंज किया गया. यहां गाड़ी 45 मिनट तक खड़ी रही. लोको पावर चेंज करने के बाद भी गाड़ी 45-50 किमी की स्पीड पर आते ही अपने आप प्रेशर ड्रॉप होने के कारण रुक रही थी. 11 घंटे से ज्यादा लेट हुई तो कई लोगों को रद्द करनी पड़ी. काफी यात्री निराश दिखे.

ये खबरें भी पढ़ें...

मालगाड़ियों को निकाला : रेल अधिकारियों के अनुसार रात 8.58 बजे ट्रेन को टिमरनी में रोका गया. इसके पीछे आने वाली ताप्ती एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, पैसेंजर और दो-तीन मालगाड़ियां भी निकालनी थीं. रविवार रात 11.13 बजे महानगरी एक्सप्रेस इटारसी जंक्शन पर आई. इसे दोपहर 12:15 बजे आ जाना था. ट्रेन करीब 11 घंटे से ज्यादा लेट थी. लंबी दूरी की आरक्षित टिकट वाले यात्री ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. कई यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ी. ट्रेन में यात्री पानी और भोजन के लिए तरस गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.