ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में 5 व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर IT के छापे, 2-3 दिन तक चल सकती है कार्रवाई

author img

By

Published : May 9, 2023, 4:59 PM IST

नर्मदापुरम में 5 व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है. इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई में भोपाल, इंदौर समेत कई जिले से अधिकारी कर्मचारी 50 चार पहिया वाहन से ठिकाने पर पहुंचे.

income tax raid in narmadapuram
नर्मदापुरम में इनकम टैक्स का छापा

नर्मदापुरम। जिले के इटारसी में 5 बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में 5 व्यवसायियों के अलग-अलग ठिकानों पर भी छापे मार कर जांच शुरू की गई. इस कार्रवाई को करने के लिए 50 चार पहिया वाहन से करीब 200 इनकम टैक्स के अधिकारी कर्मचारी के साथ पुलिस बल शस्त्र लेकर यहां आए हैं. फिलहाल इस सर्च को इनकम टैक्स की कार्रवाई बताई जा रही है.

mp raid on establishments of 5 businessmen
नर्मदापुरम में इनकम टैक्स का छापा

इनकम टैक्स विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई: इनकम टैक्स विभाग द्वारा सर्राफा बाजार में गोठी ज्वेलर्स, एलकेजी ज्वेलर्स, नीलम मिष्ठान केंद्र, एक्सप्रेस 11 और एक कॉलोनाइजर के कई ठिकानों पर ये कार्रवाई जारी है. इनकम टैक्स विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है. सूत्रों की मानें तो जिले में यह सबसे बड़ी इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई है. इस जांच का मामला 2 से 3 दिन तक चल सकता है. इस कार्रवाई में बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

raid on 5 businessmen work place in narmadapuram
मध्यप्रदेश के 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी

ये भी खबरें पढ़ें...

  1. MP Katni Income Tax Raid मार्बल कारोबारी के 4 ठिकानों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई
  2. Gwalior Income Tax Raid: सर्राफा कारोबारी व बिल्डर पारस जैन के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड
  3. कांग्रेस के करीबियों पर शिकंजा, नेता पंकज सिंघवी के बिल्डर भाई के 11 ठिकानों पर छापा
  4. डिजियाना ग्रुप और कौटिल्य अकेडमी पर IT का छापा, टैक्स चोरी के शक में कार्रवाई

50 वाहन से आए अधिकारी कर्मचारी: इनकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई में भोपाल, इंदौर से करीब 50 फोर व्हीलर वाहन नर्मदापुरम आए हुए हैं. इस कार्रवाई में करीब 200 दल बल के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी यहां पहुंचे हुए हैं. बता दें कि इस दलबल के वाहनों में क्विंटन सॉल्यूशंस लिमिटेड डिजिटल मार्केटिंग के पर्चे लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस टीम में भोपाल, इंदौर सहित आसपास के इनकम टैक्स अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.