ETV Bharat / state

कटनी-बीना रेल लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग: 25 से 29 जून तक ये ट्रेनें हुई निरस्त, इनका बदला गया रूट

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:39 PM IST

कटनी-बीना रेल सेक्शन में मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. जिसके चलते कुछ यात्री गाड़ियों का रूट बदला गया, जबकि 1 गाड़ी निरस्त रहेगी.

NON-INTERLOCKING
NON-INTERLOCKING से इन ट्रेनों का ROUTE CHANGE

होशंगाबाद। जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड में मालखेड़ी और खुरई स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. इसी के तहत मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कारण से इस कटनी और बीना के बीच चलने वाली कुछ गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है, तो कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

ये गाड़ी रहेगी निरस्त

गाड़ी संख्या 01271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 25 से 28 जून तक और गाड़ी संख्या 01272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल 26 से 29 जून तक निरस्त रहेगी.

Railway ने शुरू की शताब्दी समेत ये 50 स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी राहत

इन गाड़ियों का रहेगा Route Divert

  • 27 जून को रीवा से चलने वाली ट्रेन 01703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस. कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर डॉ. अंबेडकर नगर तक जाएगी.
  • 25 जून और 28 जून को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली ट्रेन 01704 डॉ.अम्बेडकर नगर-रीवा संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर रीवा पहुंचेगी.
  • 28 जून को ब्रांद्रा से चलने वाली 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल. संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गोरखपुर जाएगी.
  • 26 जून को इंदौर से चलने वाली 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल. संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर हावड़ा जाएगी.
  • 26 जून और 28 जून हावड़ा से चलने वाली 02912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल. कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर इंदौर जाएगी.
  • 25 जून अहमदाबाद से चलने वाली 05560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल. संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर दरभंगा जाएगी.
  • 26 जून और 28 जून को जबलपुर से चलने वाली 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल. इटारसी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर सोमनाथ जाएगी.
  • 26 जून और 28 जून को सोमनाथ से चलने वाली 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल. संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर जबलपुर जाएगी.
  • 26 से 29 जून तक कटनी-बीना पैसेंजर सिर्फ खुरई तक ही जाएगी और खुरई से ही वापस कटनी आएगी. यह ट्रेन खुरई और बीना के मध्य निरस्त रहेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.