ETV Bharat / state

Cold Waves in MP : पचमढ़ी में पारा पहुंचा शून्य से 5 डिग्री कम पर, फिर भी बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 12:31 PM IST

Sunday's temperature in Pachmarhi reached minus 5 degrees
पचमढ़ी में रविवार का तापमान minus 5 डिग्री पहुंचा

पचमढ़ी में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. रविवार की रात को यहां का तापमान minus 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया, जिससे ठिठुरन बढ़ गई. (Cold Waves in MP)

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप देखा जा रहा है. पर्यटकों का शहर और हिल स्टेशन कहा जाने वाला शहर पचमढ़ी भी शीत लहर की चपेट में है. ठंडी हवाओं के चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां रात के साथ-साथ दिन में भी सर्दी बढ़ने लगी है. पचमढ़ी में शनिवार रात का तापमान 2 डिग्री रहा, जो रविवार की रात को minus 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया जिससे ठिठुरन बढ़ गई है.

पचमढ़ी में रविवार का तापमान minus 5 डिग्री पहुंचा

रविवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात

पचमढ़ी में लगातार ठंड से पारा गिरता जा रहा है और इस सीजन की सबसे अधिक ठंडी रात रविवार को रिकॉर्ड की गई, जहां तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया. अगर बात करें दिन के तापमान की तो शनिवार में दिन का अधिकतम तापमान 19. 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. रविवार को दिन का तापमान 19.5 डिग्री था.

एमपी में सर्दी का सितम! ऊनी कपड़ों में नजर आ रहे देवी-देवता, सड़कों पर सन्नाटा, अलाव के सहारे कट रहा वक्त

उत्तरी भारत की बर्फबारी का असर
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार-रविवार की बीती रात इस बार के सर्द मौसम की सबसे ठंडी और ठिठुरन भरी रात रही. बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई और कंपकंपी भी महसूस होने लगी. पानी में इतनी ठंडक है की वह बर्फ का एहसास करा रहा है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी भारत की बर्फबारी का असर मध्य देश के कई हिस्सों पर पड़ रहा है. ठंड के बढ़ने से सुबह घूमने वाले लोग भी कुछ देरी से घरों से बाहर निकले. वहीं शाम होते ही कई जगहों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ठंड के बावजूद पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा
हालांकि ठंड के बावजूद हिल स्टेशन पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, नए साल को लेकर पर्यटक पचमढ़ी आने लगे हैं. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में उत्तरी हवाओं के कारण शीतलहर चलने की वजह से अधिक ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं मौसम में हो रहे बदलाब और सर्द हवाओं के चलते सावधानी बरतने की सलाह भी जारी की गई है.

(Pachmarhi temperature dips to Minus 5 degree Celsius) (Cold Waves in MP) (MP latest news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.