ETV Bharat / state

MP Police शर्मसार, बीच सड़क पर शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने उतारी वर्दी, SP ने किया सस्पेंड

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 1:18 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 2:25 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पुलिस कांस्टेबल (MP police Drunk constable) ने अपने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया. इस कांस्टेबल की हरकत से मध्यप्रदेश पुलिस का सिर शर्म से झुक जाएगा. दरअसल, हरदा में शराब के नशे में धुत एक कांस्टेबल ने एक शर्टलेस व्यक्ति से बहस की और इसके बाद अपनी ड्रेस उतारकर फेंक दी. इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

MP police Drunk constable Takes Off uniform
हरदा में बीच सड़क पर शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी उतारी

शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी उतारी

हरदा। सोशल मीडिया पर तेजी हो रहे वायरल वीडियो में पुलिस कांस्टेबल की हरकत देखकर एसपी ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया है. हरदा के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो तुरंत कार्रवाई की गई.

MP police Drunk constable Takes Off uniform
शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी उतारी

बीच सड़क पर किया तमाशा: वायरल हुए वीडियो में हरदा कस्बे की एक सड़क पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल और एक शर्टलेस आदमी एक-दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं. बहस के दौरान सिपाही सड़क पर घुटनों के बल बैठ जाता है और अपनी वर्दी उतारने लगता है.

नशे में पुलिसः उपनिरीक्षक ने कोर्ट कर्मचारी से की मारपीट

पेंट तक उतार दिया : पहले तो वह अपनी कमीज उतारकर देखने वालों की तरफ फेंकता है और बाद में अपनी पैंट भी उतार देता है और फिर उस आदमी से बहस करता है. एसपी अग्रवाल ने कहा कि छह महीने पहले पुलिस कांस्टेबल मंडावी का शराब के नशे में एक्सीडेंट हो गया था. उस वक्त उसे काउंसलिंग कराने की सलाह दी गई थी.

MP police Drunk constable Takes Off uniform
शराब के नशे में धुत कांस्टेबल ने वर्दी उतारी
Last Updated : Dec 24, 2022, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.