ETV Bharat / state

हरदा जिला जल उपभोक्ता समिति की हुई बैठक, नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:48 PM IST

District Water Users Committee meeting
जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक आयोजित

हरदा जिले में जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रबी सीजन की सिंचाई के लिए किसानों ने 15 अक्टूबर से नहरों में पानी छोड़े जाने सहित खाद- बीज और कीटनाशक की उपयोगिता की मांग रखी.

हरदा। हरजा जिला पंचायत सभागृह में कलेक्टर संजय गुप्ता की अध्यक्षता और टिमरनी विधायक संजय शाह की मौजूदगी में जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी रबी सीजन की सिंचाई के लिए तवा नहर से पानी छोड़े जाने, खाद बीज सहित कीटनाशक की उपयोगिता और सिंचाई के लिए विद्युत आपूर्ति संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ राम कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्द्धमान, कार्यपालन यंत्री राकेश दीक्षित सहित अन्य विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

इस दौरान मौजूद किसानों ने आगामी 15 अक्टूबर 2020 से तवा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग रखी. हालांकि सिंचाई विभाग द्वारा रबी फसल के लिए 1 लाख 05 हजार 29 हेक्टेयर वाले क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है.

पढ़े: जिला जल उपभोक्ता समिति की हुई बैठक, प्रशासन किसानों के बीच पहुंचकर हल करेगा समस्याएं

आयोजित बैठक में कलेक्टर संजय गुप्ता ने किसानों को आश्वस्त किया कि, जिले में रबी सीजन के लिए पर्याप्त खाद और बीज की उपलब्धता है. इसके अलावा किसानों को प्रतिदिन 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं अगर रबी सीजन के दौरान किसानों को मांग के अनुसार प्रशासन नहरों से पानी उपलब्ध करा देती है, तो चने की फसल का रकबा बढ़ सकता है.

कलेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि, प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि रबी सीजन के लिए किसानों को भरपूर पानी मिले सकें. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि, पानी का मेजरमेंट उस स्थान पर बनाया जाए, जहां पानी का उछाल ना हो सकें, जिससे जिले के किसानों को उनके हिस्से का पानी मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.