ETV Bharat / state

बे'दम' दमकल! वाहनों की कमी से जूझता फायर ब्रिगेड कैसे बुझाएगा 'बर्बादी की आग'

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Apr 3, 2021, 9:51 AM IST

design photo
डिजाइन फोटो

ग्वालियर फायर ब्रिगेड इन दिनों वाहनों की कमी से जूझ रहा है, जबकि 4560 किमी में फैले 20 लाख की आबादी वाले ग्वालियर जिले में छोटे-बड़े कुल मिलाकर सिर्फ 20 वाहन ही मौजूद हैं, इतने कम वाहन के जरिये इतने बड़े क्षेत्र में आग पर काबू पाना बड़ी चुनौती है, वक्त रहते इस कमी को दूर नहीं किया गया तो कभी भी विकराल समस्या खड़ी हो सकती है.

ग्वालियर। अंचल में हर साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती है, यही वजह है कि इस भीषण गर्मी में आये दिन आगजनी की घटनाएं भी होती हैं, जिसमें होने वाले जान-माल के नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन इस संकट से निपटने में सबसे अहम रोल दमकल वाहनों का होता है, जो तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम करती है, जबकि 20 लाख आबादी वाले ग्वालियर जिले का 4560 किलोमीटर एरिया है, इतने बड़े क्षेत्रफल में आगजनी की घटना से निपटने के लिए कुल छोटे बड़े मिलाकर 20 वाहन ही मौजूद हैं, जोकि इतने बड़े एरिया के लिए नाकाफी है.

दमकल की कमी से जूझता ग्वालियर

शहर के पांच स्टेशनों पर 20 दमकल वाहन मौजूद

नगर निगम और जिला प्रशासन शहर के अलग-अलग स्थानों पर 5 फायर बिग्रेड स्टेशन स्थापित किया है, 24 घंटे एक-एक दमकल वाहन हर स्टेशन पर मौजूद रहता है, साथ ही फायर ब्रिगेड का मुख्यालय भी है, जहां हर समय 10 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद रहती हैं. हेलो फायर बिग्रेड स्टेशनों पर जल स्रोत के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इन सभी फायर स्टेशनों पर पानी के हाइडेंट लगे हुए हैं, ताकि किसी भी समय इन दमकल वाहनों को पानी की कोई कमी न होने पाये.

पेंट की दुकानों में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 2 गंभीर

दमकल के लिए पानी की कोई कमी न हो, इसके लिए ग्वालियर शहर में 250 अलग-अलग स्थान पर पानी के स्रोत उपलब्ध हैं, शहर की बड़ी मल्टी, होटल, कमर्शियल भवन, कॉलेज और इंडस्ट्रीज सहित जितनी भी हाई राइज बिल्डिंग हैं, उनमे दमकल वाहनों के लिए अलग से पानी के टैंक बनाए गए हैं और उन्हें हाइड्रेट से सीधा जोड़ा जाता है, शहर में किसी भी स्थान पर दमकल वाहनों को पानी की आवश्यकता होती है तो वहां से तत्काल पानी उपलब्ध हो जाता है.

2 से 5 मिनट में पहुंच जाती है दमकल

शहर के किसी भी स्थान पर अचानक आग लग जाती है तो इन दमकल वाहनों को पहुंचने में सिर्फ 2 से 5 मिनट का समय लगता है, साथ ही अगर किसी भी स्थान पर आग लगती है तो वहां दमकल वाहनों को पानी के स्रोत तक पहुंचने के लिए ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट का समय लगता है क्योंकि शहर की सभी हाई राइज बिल्डिंगों में दमकल वाहनों के लिए अलग से पानी का टैंक उपलब्ध है. मतलब इन दमकल वाहनों के लिए शहर के चारों कोनों में भरपूर पानी के स्रोत उपलब्ध हैं.

इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अलग फायर स्टेशन

शहर में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अलग से फायर स्टेशन हैं, जहां पर 2 गाड़ियां 24 घंटे मौजूद रहती हैं. साथ ही जल स्रोत के लिए वहां पर भरपूर साधन उपलब्ध रहते हैं और दमकल वाहनों के लिए अलग से पानी के टैंक बनाए गए हैं, जिन्हें सीधे हाइड्रेंट से जोड़ा गया है.

आबादी के हिसाब से और वाहनों की आवश्यकता
ग्वालियर की जनसंख्या 20 लाख से अधिक है, जोकि 4560 किलोमीटर एरिया में फैला है, ऐसे में सिर्फ बीस दमकल वाहन के भरोसे आग पर काबू पाना मुश्किल है, जरूरी है कि विभाग और सरकार भविष्य की स्मार्ट सिटी ग्वालियर में आगजनी से निपटने के लिए दमकल वाहनों की संख्या बीस से बढ़ाए, नहीं तो सांप निकल जाने पर लकीर पीटने वाली स्थिति कभी भी बन सकती है. वक्त रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी विकराल समस्या सामने आ सकती है.

Last Updated :Apr 3, 2021, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.