ETV Bharat / state

हेरिटेज लुक में नजर आएगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन, 2024 तक होगा कायाकल्प

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 4:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा दौरे पर आए. जहां उन्होंने रीवा से ग्वालियर को सौगात दी. पीएम मोदी ने वर्चुअली रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया. बताया जा रहा है कि 2024 तक यह रेलवे स्टेशन भव्य बनकर तैयार होगा.

gwalior railway station ready in 2024 year
ग्वालियर रेलवे स्टेशन

हेरिटेज लुक में नजर आएगा ग्वालियर रेलवे स्टेशन

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया. मध्य प्रदेश के रीवा में बैठकर वर्चुअल तरीके से रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कर एक बड़ी सौगात ग्वालियर को दी है. रेलवे द्वारा 463 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प एयरपोर्ट की तर्ज पर करने का प्रोजेक्ट बनाया गया है. इससे स्टेशन के पुराने हेरिटेज वास्तु को संरक्षित रख अत्याधुनिक लुक देते हुए यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. इसका विकास हवाई अड्डे की तर्ज पर किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी काफी पहले मिल चुकी थी, लेकिन शिलान्यास न हो पाने से काम शुरू नहीं हो पा रहा था. आज पीएम द्वारा शुभारंभ करने से अब इसके काम में तेजी आएगी. नए रेलवे स्टेशन को 24 घंटे में डेढ़ लाख यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया जाएगा.

सिंधिया परिवार ने दिया स्टेशन को हेरिटेज लुक: ग्वालियर में रेलवे का यह स्टेशन 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने 1878 में बनवाया था. उस समय सिंधिया का शासन था, लेकिन इसके 62 साल बाद 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही स्टेशन को हेरिटेज लुक में तब्दील कराया था. वर्तमान में यहां 24 घंटे में 40 हजार यात्रियों का आवागमन होता है. ग्वालियर स्टेशन के विकास कार्य का ठेका हैदराबाद की केपीसी कंपनी को दिया है. यह कंपनी 24 माह में काम पूरा करेगी. इसे 40 साल के हिसाब तैयार किया जाएगा. यहां यात्रियों के लिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर 19 लिफ्ट लगाई जाएगी. 23 एस्केलेटर भी रहेंगे. इसी तरह प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी. प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह पर अलग-अलग गेट होंगे. एंट्री गेट पर भी एस्केलेटर रहेगा. इससे कॉनकोर्स एरिया में पहुंचेंगे. यह 12355 यात्रियों की क्षमता वाला फुली एसी कॉनकोर्स एरिया होगा.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

चंबल एक्सप्रेस वे का काम शुरू: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कहा कि यातायात की सुविधा के लिहाज से ग्वालियर अग्रणी हो रहा है. भव्य और विशाल एयरपोर्ट का विकास काम चल रहा है. सिक्स लेन सड़क बन रही है. चम्बल एक्सप्रेस वे का काम शुरू होने वाला है. अब ग्वालियर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम भी आज पीएम मोदी द्वारा शुरू हो गया है. तोमर ने कहा कि अब जब हमारी यातायात सेवाएं बेहतर हो रही है तो इस क्षेत्र में उद्योग लगने शुरू होंगे. व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. वहीं उत्तर मध्य रेलवे के जीएम सतीश कुमार ने बताया है कि आज से रेलवे स्टेशन का काम शुरू हो गया है. यह 534 करोड़ की योजना है. बताया है कि इस योजना को दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया है कि रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, क्योंकि ऐतिहासिक बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग को पूरी तरह हेरिटेज बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.